हरियाणा सरकार ने कर दी पुलिसकर्मियों की मौज, मिलेगा दोगुना दैनिक यात्री भत्ता

चंडीगढ़ | हरियाणा की नायब सैनी सरकार (Haryana Govt) विधानसभा चुनाव से पहले हर वर्ग को रिझाने के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर रही है. इसी कड़ी में पुलिसकर्मियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. प्रदेश सरकार ने पुलिसकर्मियों के दैनिक भत्ता यात्रा को दोगुना कर दिया है. गृह विभाग ने दैनिक भत्ता यात्रा को महीने में 10 दिन से बढ़ाकर 20 दिन कर दिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पटवारियों को 6 महीने तक पढ़ाई जाएगी मैन्युअल कोर्स, अगले महीने से शुरू होगी ट्रेनिंग

POLICE 3

दैनिक भत्ता यात्रा मिलेगा दोगुना

वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. इसके लिए हरियाणा सिविल सेवा (यात्रा भत्ता) नियम में संशोधन किया गया है. अधिसूचना के मुताबिक, सभी पुलिसकर्मियों को, चाहे वे किसी भी स्थान पर तैनात हों, दैनिक यात्रा भत्ता महीने में 20 दिन किया जाएगा. पुलिस स्टेशनों में तैनात पुलिसकर्मियों की तर्ज पर सभी पुलिसकर्मी दैनिक भत्ता लेने के पात्र होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, आने वाले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

कैबिनेट मीटिंग में लगी थी मुहर

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पुलिसकर्मियों को अक्सर ड्यूटी के चलते 10 दिन से अधिक समय तक स्टेशन से बाहर रहना पड़ता है और कई बार तो यह समय 20 दिन से भी ज्यादा हो जाता है. इसलिए लंबे समय से दैनिक भत्ता यात्रा बढ़ाने की मांग उठाई जा रही थी.

बता दें कि पिछले महीने 27 जून को हुई हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में दैनिक भत्ता यात्रा बढ़ाने के फैसले पर मुहर लगाई गई थी और अब इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit