हरियाणा में जल्द शुरू होगी 119 मॉडल बालवाटिकाएं, हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने जारी किए आदेश

चंडीगढ़ | हरियाणा में नई शिक्षा नीति के तहत एक अहम फैसला लिया गया है. फैसले क़े अनुसार, अब राज्य के सभी जिलों में खंड स्तर पर मॉडल बालवाटिकाओं (Model Balvatika) का विकास किया जाएगा. इसके लिए हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को खंड स्तर पर स्कूलों का सत्यापन करने के निर्देश जारी किए है, जिससे स्कूल में बालबाटिका की स्थापना की जा सके.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

school 3

स्कूलों की वेरिफिकेशन के लिए जारी हुए निर्देश

राज्य के सभी जिलों में 119 मॉडल बालवाटिकाएं विकसित होनी है. हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से सभी जिलों में खंड स्तर पर एक एक मॉडल बालवाटिका विकसित करने की योजना बनाई गई है. इसके तहत, सभी जिलों में स्कूल कों सेलेक्ट करके इसकी लिस्ट संबंधित जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों के पास भेजते हुए विद्यालयों का सत्यापन करने के निर्देश दिए थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार ने मांगी ग्रुप D के खाली पदों की जानकारी, सभी विभागाध्यक्षों को लिखा गया पत्र

इसके आधार पर खंड स्तर पर मॉडल बालवाटिकाओं की शुरुआत हो पाएगी. चुने गए स्कूल अगर विद्यार्थियों के समग्र विकास को लेकर निर्धारित नियमावली पर खरा पाये जाते हैं, तो मॉडल बालवाटिका विकसित करने की तैयारी शुरू हो जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit