करनाल | हरियाणा के करनाल स्थित इंद्री से खाटू श्याम के लिए हरियाणा रोडवेज की बस सुविधा शुरू कर दी गई है. बस सेवा शुरू होने से स्थानीय खाटू श्याम (Khatu Shyam) भक्तों ने खुशी व्यक्त की है. बता दें कि काफी लंबे समय से इंद्री हल्के की जनता इस रूट पर बस चलाए जाने की मांग कर रही थी. सोमवार को सरकार द्वारा इसे पूरा कर दिया गया है. विधायक रामकुमार कश्यप द्वारा बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. सीधे इंद्री से हरियाणा रोडवेज की बस में बैठकर अब इंद्री हल्के की जनता खाटू श्याम के दर्शनों के लिए यात्रा पूरी कर पाएंगे.
505 रुपए होगा एक तरफ का किराया
इस मौके पर विधायक रामकुमार कश्यप ने बताया कि काफी लंबे समय से जनता द्वारा इंद्री से खाटू श्याम के लिए हरियाणा रोडवेज की बस चलाए जाने की मांग की जा रही थी. सरकार द्वारा अब इस मांग को पूरी कर दिया गया है.
सप्ताह में 3 दिन सोमवार, वीरवार और शनिवार को यह बस चलाई जाएगी. इंद्री से खाटू श्याम का 469 किलोमीटर का सफर तय करने का एक तरफ का किराया 505 रुपए होगा. अब लोगों को खाटू श्याम जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!