SBI का लोन हुआ महंगा, 10 अंक तक बढ़ा ब्याज; यहाँ फटाफट चेक करें पूरी डिटेल

नई दिल्ली | देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआइ (SBI) से लोन लेना महंगा हो गया है. इसका कारण यह है कि बैंक ने मार्जिनल कास्ट आफ फंड्स पर आधारित कर्ज पर ब्याज की दरों (एमसीएलआर) में पांच से 10 आधार अंक की बढ़ोतरी कर दी है. बता दें कि यह नई दरें 15 जुलाई से लागू हो गई हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

SBI State Bank of India

जानकारी के लिए बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने जून में भी ब्याज में 10 आधार अंक की बढ़ोतरी की थी. वहीं, अब बढ़ोतरी एक महीने के कर्ज पर ब्याज 5 आधार अंक बढ़कर 8.35 प्रतिशत और तीन महीने की अवधि पर 10 आधार अंक बढ़कर 8.40 प्रतिशत हो गया है.

इसी तरह, छह महीने, एक वर्ष और दो वर्ष की अवधि के कर्ज में 10 आधार अंक की वृद्धि की गई है. अब इन अवधि के कर्ज पर ब्याज की दर क्रमशः 8.75, 8.85 और 8.95 प्रतिशत हो गई है. तीन वर्ष की अवधि के कर्ज पर ब्याज दर पांच आधार अंक बढ़कर नौ प्रतिशत हो गई है. एमसीएलआर वह न्यूनतम ब्याज दर होती है जिससे कम पर बैंक कर्ज नहीं दे सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit