पानीपत | खेल मैदान से लेकर शिक्षा क्षेत्र की बात करें तो हरियाणा की युवा पीढ़ी अपनी विशेष काबिलियत की बदौलत हर रोज नए इतिहास रच रही है. सोमवार को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में अस्सिटेंट प्रोविडेंट फंड (APF) कमिश्नर के 159 पदों पर हुई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. इस परीक्षा में हरियाणा के युवाओं का एकतरफा बोलबाला रहा. नारनौंद के सचिव नेहरा ने जहां देशभर में पहली रैंक हासिल की जबकि भिवानी की अपर्णा गिल ने दूसरी रैंक हासिल की है.
पानीपत के अंकित राठी की 50वीं रैंक
UPSC ईपीएफओ में पानीपत के अंकित राठी ने 50वीं रैंक हासिल की है. अपनी पहली ही परीक्षा में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर खुशी से गदगद नजर आ रहे अंकित ने बताया कि वो इस खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं. पहले ही प्रयास में मुझे अच्छे परिणाम की उम्मीद थी लेकिन उम्मीद से ज्यादा बेहतर रिजल्ट आने पर अपार खुशी है.
IAS परीक्षा की तैयारी का अनुभव आया काम
2019 में दिल्ली में UPSC की कोचिंग ले रहे अंकित राठी ने बताया कि IAS परीक्षा के लिए जो तैयारी की थी, उसका अनुभव इस परीक्षा में काम आया. उन्होंने बताया कि परीक्षा के पहले चरण में सब्जेक्टिव एग्जाम था और उसके बाद इंटरव्यू था. मैंने इस परीक्षा के लिए दो साल कड़ी मेहनत की थी, जिसका सार्थक परिणाम आज सामने है. अंकित ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और दोस्तों को दिया.
सकारात्मक सोच के साथ करें मेहनत
अंकित राठी ने कहा कि हमेशा सकारात्मक सोच के साथ मेहनत करनी चाहिए. मैं दिन में जब भी पढ़ता था, तब दूसरा कोई काम नहीं करता था. पहले दिन की 6 घंटे लगातार पढ़ाई को अगले दिन भी रिपिट करता था. जब भी मन उदास हुआ, तो हमेशा माता-पिता से खुलकर बातें शेयर की. अपने उन दोस्तों से बात करता था, जोकि मेरे साथ ही पढ़ें और आगे बढ़े.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!