हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण

चंडीगढ़ | हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने अग्निवीर युवाओं को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने ऐलान करते हुए कहा कि अग्निवीरों को हरियाणा पुलिस भर्ती और माइनिंग गार्ड की भर्ती में 10% आरक्षण दिया जाएगा. इसके अलावा ग्रुप B और C की भर्ती में उम्र सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी.

CM Nayab Singh Saini

हरियाणा सीएम की घोषणा

CM सैनी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की तरफ से भर्ती कांस्टेबल, माइनिंग गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड, जेल वार्डन और SPO के पदों पर सीधी भर्ती में हरियाणा में अग्निवीरों को 10% क्षैतिज आरक्षण (Horizontal Reservation) दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में किसानों के लिए खुशखबरी, अब गेहूं के बीज पर मिलेगी 1 हजार रूपए की सब्सिडी

बिना ब्याज 5 लाख रूपए लोन

हरियाणा सरकार ने ग्रुप C की भर्ती में भी अग्निवीर युवाओं के लिए 5% आरक्षण देने की घोषणा की. वहीं, जो अग्निवीर चार साल बाद अपना खुद का व्यवसाय स्थापित करना चाहते हैं, उन्हें बिना ब्याज 5 लाख रूपए का लोन दिया जाएगा.

अग्निवीर को लेकर मचा था बवाल

बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने अग्निवीर योजना को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर खूब सियासी हमलें किए थे. वहीं, लोकसभा के संसद सत्र में भी इसको लेकर खूब बवाल मचा था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit