नई दिल्ली | बैंक ऑफ़ बड़ौदा (BOB) द्वारा ‘मानसून धमाका’ नाम से 2 स्कीम की शुरुआत की है. इस स्कीम के तहत यदि 333 दिनों के लिए एफड़ी करवाई जाती है तो इस पर 7.15% सालाना ब्याज मिलेगा. सीनियर सिटीजन को इसी स्कीम के तहत 7.65% सालाना के हिसाब से ब्याज मिलता है. वहीं अगर 399 दिनों के लिए एफडी करवाई जाती है तो उस पर 7.25% सालाना ब्याज मिलता है. सीनियर सिटीजन को 7.75% ब्याज मिलता है.
चार अवधियों के लिए लागू की स्कीम
बैंक द्वारा चार अलग- अलग अवधियों के लिए स्कीम लागू की गई है. ग्राहक 200 दिन, 400 दिन, 666 दिन और 777 दिन की एफड़ी करवा सकते हैं. 200 दिनों की अवधि की एफड़ी पर 6.9%, 40 दिन की एफड़ी पर 7.10%, 666 दिनों की एफड़ी पर 7.15%, और 777 दिन की एफड़ी पर 7.25% का सालाना ब्याज मिलता है.
SBI ने भी शुरू की स्कीम
देश के सबसे भरोसेमंद कहे जाने वाले बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भी ‘अमृत वृष्टि’ नाम से नई एफडी स्कीम की शुरूआत की है. इसके तहत अगर 444 दिनों के लिए FD करवाई जाती है तो उस पर 7.25% सालाना ब्याज दिया जाएगा. इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन को सालाना 7.75% के हिसाब से ब्याज मिलता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!