हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर, डेहर का बालाजी-हिसार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

हिसार | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए भारतीय रेलवे ने ट्रेन नंबर 09703, डेहर का बालाजी- हिसार एकतरफा स्पेशल रेल सेवा का संचालन रूट डायवर्ट से संचालित करने का निर्णय लिया है. रेलवे द्वारा इसकी जानकारी साझा की गई है.

Train

इस रूट से होगी संचालित

भारतीय रेलवे द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि 21 जुलाई को ट्रेन नंबर 09703, डेहर का बालाजी-हिसार एकतरफा स्पेशल ट्रेन का संचालन वाया रींगस, नारनौल, रेवाड़ी, चरखी दादरी, भिवानी और हांसी के रास्ते किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

ये रहेगा टाइम-टेबल

ट्रेन नंबर 09703, डेहर का बालाजी-हिसार एकतरफा स्पेशल ट्रेन डेहर का बालाजी से 18:10 बजे रवाना होकर 19:07 बजे रींगस, 22:40 बजे रेवाड़ी, 12:20 बजे भिवानी और 02:05 बजे हिसार पहुंचेगी. रेलवे ने बताया है कि अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

इन स्टेशनों पर ठहराव

बीच रास्ते यह ट्रेन नीन्दड बैनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीमकाथाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुण्ड, रेवाडी, कोसली, झाडली, चरखी दादरी, भिवानी, बवानी खेडा, हांसी व सातरोड़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेलसेवा में 15 द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 17 डिब्बे होगें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit