रेवाड़ी | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. उत्तर- पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए मदार- रेवाड़ी- मदार स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 09639, मदार- रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा 20 जुलाई से 31 अगस्त तक (43 ट्रिप) मदार से 04:30 बजे रवाना होकर 10:40 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी.
इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09640, रेवाड़ी- मदार स्पेशल रेलसेवा 20 जुलाई से 31 अगस्त तक (43 ट्रिप) रेवाड़ी से 15:30 बजे रवाना होकर 22:35 बजे मदार पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर ठहराव
यह ट्रेन बीच रास्ते किशनगढ, नरेना, फुलेरा, रेनवाल, बधाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, भगेगा, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली व कुंड स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी. इस रेलसेवा में सात साधारण व दो गार्ड डिब्बों सहित कुल नौ डिब्बे होगे.
ये रहेगा टाइम- टेबल
मदार- रेवाड़ी- मदार स्पेशल ट्रेन नारनौल में दो मिनट का ठहराव करेगी. यह ट्रेन 08:40 बजे नारनौल पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद 08:42 मिनट पर रवाना होगी. इसके बाद 09:08 बजे अटेली पहुंचेगी और दो मिनट ठहराव के बाद आगे बढ़ जाएगी. वहीं, रेवाड़ी से मदार के लिए 15:30 मिनट पर रवाना होगी. जो अटेली 16:05 बजे पहुंचेगी. नारनौल 16: 20 बजे पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद निजामपुर 16:35 बजे पहुंचेगी. इसके बाद, मदार के लिए रवाना हो जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!