दिल्लीवासियों को जल्द मिलेगी एक और नए मेट्रो रूट की सौगात, जानिए कहां से कहां तक कर सकेंगे सफर

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी सामने आई है. बता दें कि नोएडा के बॉटनिकल गार्डन से दिल्ली के जनकपुरी वेस्ट के बीच फेज- 3 में बनी मेट्रो की मजेंटा लाइन को फेज- 4 में जनकपुरी वेस्ट से आगे रामकृष्ण आश्रम मार्ग तक विस्तार दिया जा रहा है.

Metro Train

इसी लाइन के एक छोटे से हिस्से जनकपुरी वेस्ट से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के बीच मेट्रो संचालन की तैयारी हो रही है, जो फेज- 4 का पहला सेक्शन होगा. इसी के साथ, मेट्रो के ऑपरेशनल नेटवर्क में एक और नया स्टेशन भी जुड़ जाएगा.

अंडरग्राउंड होगा 2.2 किलोमीटर का ये एक्टेंशन

जनकपुरी वेस्ट से कृष्णा पार्क तक विस्तार के तहत 2.2 km का यह मेट्रो ट्रैक पूरी तरह से अंडरग्राउंड होगा, लेकिन जनकपुरी से कृष्णा पार्क जाने के लिए यात्रियों को मेट्रो बदलनी करनी पड़ेगी. DMRC ने बताया कि अभी जनकपुरी वेस्ट मजेंटा लाइन का टर्मिनल स्टेशन है. इस अंडरग्राउंड स्टेशन पर दो प्लेटफॉर्म बने हुए हैं, जिनसे अभी बॉटनिकल गार्डन के लिए ट्रेनें आवागमन करती थी, लेकिन अब उनमें से एक प्लेटफॉर्म को जनकपुरी से आगे कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक जाने के लिए रिजर्व कर दिया गया है, जहां से एक अलग ट्रेन यात्रियों को आगे लेकर जाएगी.

यह भी पढ़े -  दिवाली पर जमकर लीजिए सफर का मजा, दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को दिया खास तोहफा

पिंक लाइन जैसे होगा सिस्टम

बॉटनिकल गार्डन की तरफ से आ रहे जिन यात्रियों को जनकपुरी वेस्ट से आगे कृष्णा पार्क एक्सटेंशन जाना होगा, उन्हें पहले जनकपुरी वेस्ट के प्लेटफार्म नंबर- 4 पर ट्रेन से उतरना होगा और फिर बगल में ही बने प्लेटफार्म नंबर- 3 से दूसरी ट्रेन में सवार होकर कृष्णा पार्क जाना पड़ेगा.

यह सिस्टम ठीक वैसा ही होगा, जैसा मेट्रो की पिंक लाइन पर मौजपुर से शिव विहार जाने के लिए बनाया गया है, जिसमें पिंक लाइन की ट्रेन से आ रहे यात्रियों को मौजपुर- बाबरपुर से दूसरी ट्रेन में सवार होकर आगे जाना पड़ता है.

यह भी पढ़े -  November Bank Holidays: अभी निपटा लें अपने जरूरी काम, अगले महीने इतने दिनों बंद रहेंगे बैंक

ट्रेनों का शेड्यूल नहीं होगा प्रभावित

DMRC ने बताया कि कृष्णा पार्क से आगे मेट्रो लाइन एलिवेटेड हो जाएगी. इसके लिए यहां जो रैंप बनाया गया है, वहीं से ट्रेन रिवर्स होकर वापस जनकपुरी आएगी. चूंकि, रिवर्सल में समय ज्यादा लगता है, इसलिए बाकी की लाइन पर ट्रेन ऑपरेशन प्रभावित ना हो, इसीलिए अभी यह सिस्टम बनाया गया है, जिसमें जनकपुरी से आगे जाने के लिए यात्रियों को दूसरी ट्रेन में सवार होना पड़ेगा.

यह भी पढ़े -  देशभर के बुजुर्गों को मिलेगा दिवाली तोहफा, कल इस स्वास्थ्य योजना को शुरू करेंगे PM मोदी

वहीं, जो ट्रेन बॉटनिकल गार्डन से आकर जनकपुरी वेस्ट पर टर्मिनेट होगी, वो उसी प्लैटफॉर्म से वापस चली जाएगी. इससे ट्रेनों के शेड्यूल पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा. अगले महीने के अंत तक इस सेक्शन को यात्रियों के इस्तेमाल के लिए खोल दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit