दिल्ली में आउटर रिंग रोड़ पर 2 महीने ट्रैफिक रहेगा डिस्टर्ब, इन जगहों पर जाम से बढ़ी परेशानी

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सफ़र करने वाले वाहन चालकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. आउटर रिंग रोड पर मेट्रो के काम की वजह से अगले 2 महीने तक मुकरबा चौक से मधुबन चौक के बीच ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने इस संबंध में जानकारी शेयर करते हुए लोगों से पीक ऑवर्स में अतिरिक्त समय लेकर चलने और वैकल्पिक रास्तों या मेट्रो का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

यह भी पढ़े -  दिवाली पर जमकर लीजिए सफर का मजा, दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को दिया खास तोहफा

traffic light

मेट्रो निर्माण कार्य जारी

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि वैसे तो इस इलाके में रिंग रोड के किनारे मेट्रो का काम काफी समय से चल रहा था, लेकिन अब रोड के दोनों कैरिजवे के साथ- साथ सेंट्रल वर्ज पर भी मेट्रो के पिलर्स खड़े करने का काम शुरू हो गया है. इसके चलते रोड पर जगह- जगह बैरिकेडिंग की गई है, जिससे ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है.

इन जगहों पर जाम की स्थिति

खासकर पीक ऑवर्स में मुकरबा चौक से मधुबन चौक के बीच आवाजाही करने में लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं, प्रीतमपुरा पावर हाउस, रोहिणी कोर्ट और मधुबन चौक के आसपास भी लगातार जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा है कि जरूरी काम से ही इस रास्ते की ओर सफर करें अन्यथा बेवजह की दिक्कत हो सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit