हरियाणा ग्रुप D की वेटिंग लिस्ट में नाम ना आने से 137 खिलाडी पहुंचे हाईकोर्ट, की ये मांग

कैथल | हरियाणा सरकार ने 25 मई 2018 कों लगभग 18 हजार पदों पर ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी. इस भर्ती में खेल कोटा के मुताबिक, 1518 युवाओं का चयन किया गया था. सिलेक्शन होने के बाद जिन खिलाड़ियों का नाम लिस्ट में नहीं आया था, उन्होंने अदालत में याचिका दाखिल की थी. इसके बाद, खेल प्रमाण पत्रों की जांच हुई तो चुने गए कई खिलाड़ियों को हटा दिया गया था.

HSSC

HSSC ने जारी की वेटिंग लिस्ट

अब 14 जुलाई को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने इस भर्ती को लेकर 229 खिलाड़ियों की वेटिंग लिस्ट जारी की है. चयनित खिलाड़ियों को विभाग और पद भी दे दिए गए हैं. इस लिस्ट पर भी विवाद खड़ा हो चुका है. राज्य के विभिन्न खेलों के 137 खिलाड़ियों ने 18 जुलाई को चंडीगढ़ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी है. याचिका दायर करने वाले खिलाड़ियों ने दावा किया है कि इस प्रतीक्षा सूची में स्कूल स्तर और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को ही शामिल किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

फिर से जारी की जाए वेटिंग लिस्ट

फेडरेशन के अधीन होने वाले किसी भी खेल के खिलाड़ियों को लिस्ट में शामिल ही नहीं किया गया है. खिलाड़ियों का कहना है कि साल 2023 में जो ग्रुप डी की भर्ती हुई है उसमें फेडरेशन के खिलाड़ियों को शामिल किया हुआ है, मगर इस प्रतीक्षा सूची में उन्हें शामिल ना करके गलत किया गया है. इन खिलाड़ियों की सरकार से मांग है कि फिर से प्रतीक्षा सूची को जारी किया जाए और फेडरेशन के खिलाड़ियों को भी इसमें शामिल किया जाए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

खेल विभाग संबंधित खेल के राज्य संघ, संबंधित खेल की राष्ट्रीय फेडरेशन और भारतीय ओलिंपिक संघ से वेरिफिकेशन करवाई जाती है. ऐसे में जिन खिलाड़ियों का नाम वेटिंग लिस्ट में नहीं आया है, वे संबंधित जिला खेल विभाग के कार्यालय में पहुंच रहे हैं. यहां पहुंच कर अपने खेल ग्रेडेशन प्रमाण पत्र की वेरिफिकेशन करवा रहे है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit