हरियाणा में फिर मेहरबान होंगे इंद्रदेव, फिर एक्टिव होगा मॉनसून; इस दिन से शुरू होगा झमाझम बारिश का दौर

चंडीगढ़ | चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर मदनलाल खीचड़ द्वारा आज 20 जुलाई को जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान के अनुसार मानसून के उत्तर दक्षिण की ओर बने रहने के कारण प्रदेश में मानसूनी बारिश की गतिविधियों में कमी देखने को मिल रही है. 1 जून से 20 जुलाई के मध्य प्रदेश में 94.2 एमएम बारिश देखने को मिली, जोकि सामान्य (147.5 एमएम) से 36% कम है. 1 जुलाई से वर्तमान तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सामान्य से कम बारिश देखने को मिली है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

weather barish 1

21 जुलाई की रात से मौसम लेगा करवट

पंजाब के साथ लगते पाकिस्तान पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण मानसून टर्फ़ की अक्षय रेखा दक्षिण से अब सामान्य स्तिथि उत्तर की तरफ बढ़ जाने की संभावना बनी हुई है. इस कारण हरियाणा में 21 जुलाई देर रात से बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना बनी हुई है. प्रदेश में 22 से 24 जुलाई के मध्य हल्की से मध्यम बारिश होगी. इस दौरान कुछ स्थानों पर तेज बारिश भी हो सकती है. वहीं, कुछ स्थानों पर बीच- बीच में हल्की बादलवाही और तेज हवा चलने की संभावना बनी हुई है. दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

21 जुलाई को इन जिलों में होगी बरसात

इससे पहले विभाग द्वारा 21 जुलाई को प्रदेश के पंचकूला, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, हिसार, जींद, भिवानी, चरखीदादरी में गरज- चमक के साथ बरसात होने की संभावना बताई गई थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit