हरियाणा में आज रात से बदलेगा मौसम, अगले तीन से चार दिन तक मेहरबान रहेंगे इंद्रदेव

फतेहाबाद | हरियाणा के फतेहाबाद जिले में 1 जुलाई से मानसून के सक्रिय होने के बाद से 5 दिन तक अच्छी बरसात हुई, लेकिन उसके बाद से जैसे इंद्र देवता मानो नाराज चल रहे हो. गर्मी और उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. पहले दिन के समय गर्मी से लोग परेशान थे, लेकिन अब रात को भी लोगों को चैन नहीं मिल पा रहा है. शनिवार को यहां अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में इस दिन से शुरू होगा सर्दी का दौर, हरियाणा में 3 नवंबर तक रहेगा मौसम साफ; पढ़ें ताजा भविष्यवाणी

barish

आज रात से बदलेगा मौसम

मौसम विभाग द्वारा आज 21 जुलाई को दी गई ताजा जानकारी के अनुसार रविवार से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश में अच्छी बरसात देखने को मिल सकती है. इस कारण गर्मी से तो राहत मिलेगी ही, साथ ही किसानों को भी इससे काफी फायदा पहुंचने की उम्मीद है. बता दें कि प्रदेश में धान रोपाई का काम 80% तक पूरा हो चुका है, लेकिन बारिश न होने से धान की फसल सूखकर खराब हो रही है.

यह भी पढ़े -  Haryana Weather Update: हरियाणा में करवट ले रहा मौसम, इस दिन से होगा ठंड का आगाज; जानें ताजा भविष्यवाणी

आगे ऐसा रहेगा मौसम

विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में 21 जुलाई देर रात के बाद से बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं. पंजाब के साथ लगते पाकिस्तान पर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना बनी हुई है, जिस कारण मानसून टर्फ़ की अक्षय रेखा दक्षिण से अब सामान्य स्थिति उत्तर की तरफ बढ़ सकती है. 22 से 24 जुलाई के मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. इस दौरान कुछ स्थानों पर तेज बारिश भी हो सकती है. इस दौरान बीच- बीच में आसमान में बादल छाए रहेंगे. तेज हवा चलने से तापमान में कमी दर्ज़ की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit