चंडीगढ़ | हरियाणा में लम्बे समय से अटकी TGT भर्ती का परिणाम घोषित होने का रास्ता साफ हो चुका है. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने एचटेट वैधता बढ़ाने के फैसले को सही बताया है. हाईकोर्ट का यह फैसला शनिवार को अपलोड किया गया है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने एचटेट वैधता बढ़ाने का फैसला बढ़ाने के लिए दलील पेश की थी कि चूंकि 2015 के बाद टीजीटी पदों पर भर्ती नहीं हुई थी इसलिए 2015 के एचटेट प्रमाण पत्र धारकों को 2023 के पदों के विज्ञापन में आवेदन करने के लिए योग्य बनाया था.
अब आयोग जारी कर सकता है रिजल्ट
हाईकोर्ट ने इस दलील को स्वीकार कर लिया है. अन्य उम्मीदवारों ने आयोग के इस निर्णय को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया. आयोग की तरफ से अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है. यह फैसला आने के बाद आयोग रिजल्ट घोषित कर सकता है.
जस्टिस त्रिभुवन दहिया की खंडपीठ की ओर से यह फैसला आया है. फैसले में लिखा गया है, ‘याचिका 27.02.2023 के सार्वजनिक नोटिस को रद्द करने की मांग करते हुए दायर की गई है, जिसके तहत दूसरे प्रतिवादी/हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने उम्मीदवारों को उनके हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (संक्षेप में, ‘एचटीईटी’) प्रमाण पत्र की वैधता दिसंबर 2022 में खत्म होने के बावजूद, विज्ञापन संख्या 2/2023 के माध्यम से विज्ञापित पदों के लिए आवेदन करने की अनुमति दी है.
दूसरी याचिका में याचिकाकर्ता ने मुख्य सचिव द्वारा दिनांक 20.10.2023 को जारी ज्ञापन को चुनौती दी है, जिसमें आयोग के दिनांक 27.02.2023 के संकल्प को पूर्वव्यापी अनुमोदन दिया गया है, जिससे उम्मीदवारों को उपरोक्त विज्ञापन के मुताबिक पदों के लिए आवेदन करने की अनुमति मिलती है. आयोग ने प्रारंभिक रूप से प्रतिवादी मौलिक शिक्षा विभाग में विभिन्न विषयों (शेष हरियाणा और मेवात कैडर) में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (TGT) के 7471 पदों के लिए दिनांक 27.09.2022 को विज्ञापन संख्या 2, 2022 जारी किया, जिसमें ऑनलाइन आवेदन मांगे गए.
2015 से 2022 तक नहीं हुई भर्ती
हालांकि, प्रशासनिक और तकनीकी मुद्दों की वजह से आवेदकों द्वारा 5 अक्टूबर 2022 (प्रारंभिक तिथि) से 26 अक्टूबर 2022 (अंतिम तिथि) तक आवेदन जमा नहीं किए जा सके. इसके बाद कमिशन ने दिनांक 21 फ़रवरी 2023 के नोटिस के माध्यम से विज्ञापन वापस लेने का निर्णय लिया. इसके बाद, आयोग द्वारा एक नया विज्ञापन, संख्या 02/2023 21 फ़रवरी 2023 को जारी किया गया , जिसमें उन 7471 टीजीटी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए. विभाग में 2015 से 2022 तक शिक्षकों की कोई भर्ती नहीं की गई थी और इसका एक कारण कोविड-19 महामारी भी थी.
HTET प्रमाण पत्र की वैधता होती है सात वर्ष
उसके बाद यह पहली बार था कि पदों को 2022 के विज्ञापन संख्या 02 के तहत विज्ञापित किया गया था, जिसे वापस लेना पड़ा क्योंकि तकनीकी कारणों से इसके रिस्पांस में कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जा सका. जिन उम्मीदवारों ने 2015 में एचटीईटी पास किया था, वे किसी भी भर्ती परीक्षा के लिए एक बार भी आवेदन किए उपस्थित हुए बिना ही अयोग्य हो गए, क्योंकि सरकारी आदेश दिनांक 10 जनवरी 2020 के अनुसार एचटीईटी प्रमाण पत्र की वैधता सात वर्ष थी.
ऐसी परिस्थितियों में, आयोग ने शर्त में ढील देने और उन आवेदकों पर विचार करने का संकल्प लिया, जिनके पास 2022 के विज्ञापन संख्या 02 के जवाब में पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि यानी 26 अक्टूबर 2022 को एचटीईटी प्रमाण पत्र थे, जो बाद में 2023 के विज्ञापन संख्या 02 के जवाब में भी पदों के लिए आवेदन करने के योग्य थे. यह इस शर्त के अधीन था कि अभ्यर्थियों के पास वैध एचटीईटी प्रमाण पत्र हो तथा वे उस तिथि से पहले विज्ञापन में उल्लिखित आयु मानदंड को पूरा करते हों. इस प्रकार अब TGT भर्ती का रास्ता साफ हो चुका है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!