खुर्जा- पलवल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगी कार्गो टर्मिनल की 130 मीटर चौड़ी सड़क, ये रहेगा पूरा रूट

नई दिल्ली | ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि जेवर एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल तक बनने वाली सड़क दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी. 130 मीटर चौड़ी इस सड़क का ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी चौक से सिरसा तक 25 किलोमीटर का निर्माण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (GNIDA) द्वारा किया जा चुका है. अभी इसका यमुना क्षेत्र में 38 किलोमीटर का विस्तार किया जाना बाकी है. प्राधिकरण के अधिकारियों ने इस विषय में जानकारी देते हुए बताया कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 130 मीटर चौड़ी इस सड़क का निर्माण हो रहा है. यह यमुना एक्सप्रेसवे के समानांतर बनाई जाएगी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

Bridge Over bridge Highway

कोर्ट की तरफ से कई जगह लगाई गई रोक

कई जगहों पर कोर्ट की तरफ से रोक लगाई गई है, जिस कारण जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अभी बाकी है. सड़क का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा साढ़े 9 किलोमीटर सड़क को बनाने के लिए किसानों के साथ विचार विमर्श किया जा रहा है. वर्तमान में इस सड़क की सहायता से नोएडा- गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा के बीच का सफर आसान हो पा रहा है. एक बार जब इसका विस्तार जेवर एयरपोर्ट तक हो जाएगा. उसके बाद, लोगों को आवागमन में और ज्यादा सुविधा मिल पाएगी.

यह भी पढ़े -  21 नवंबर को पलवल में आयोजित होगा रोजगार मेला, उम्मीदवारों का चयन करने पहुंचेगी कई कंपनियां

दिसंबर से पहले बना ली जाएगी सड़क

दावा किया जा रहा है कि सितंबर तक किसानों से वार्ता पूरी होने के बाद जमीन का अधिग्रहण कर लिया जाएगा. दिसंबर से एयरपोर्ट से प्रस्तावित विमान सेवा के शुरू होने से पहले ही सड़क का निर्माण पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है.

ग्रेटर नोएडा की 130 मीटर चौड़ी सड़क का यमुना सिटी में विस्तार होना है. कुल लंबाई का एक चौथाई भाग भूमि अधिग्रहण न होने के चलते अटका है, इसे विमानों की उड़ान से पहले पूरा किया जाएगा. यह सड़क प्रस्तावित खुर्जा पलवल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगी- डॉ अरुणवीर सिंह, सीईओ, यमुना प्राधिकरण

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit