फरीदाबाद | आजकल लोग फास्ट फूड की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं. भागदौड़ की जिंदगी में यह खाना दिनों दिन लोगों की डाइट में शामिल होता जा रहा है. हालांकि, यह सेहत के लिए नुकसानदायक होता है, लेकिन फिर भी लोग ऐसे खाने को खाने के लिए मजबूर हो रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में जानकारी देंगे जो लोगों को ठेला लगा कर प्रोटीन और जरूरी पोषक तत्व युक्त खाना खिला रहे हैं और वह भी बिल्कुल कम कीमत पर.
6 महीनों से बेच रहे हैल्थी खाना
फरीदाबाद सेक्टर 12 स्थित कोर्ट के पास पिछले 6 महीने से ठेले पर अखिलेश कुमार मशरूम, पनीर, गाजर, खीरा, ब्रोकली, बीन्स, दाल, कमल ककड़ी और नट्स जैसी प्रोटीन से भरपूर डाइट बनाकर बेच रहे हैं. खाना बनाने में वह घर के बने हुए मसालो का इस्तेमाल करते हैं. अखिलेश कुमार मूल रूप से झांसी के रहने वाले हैं.
हर रोज आ रहे 100 से 200 लोग
वह बताते हैं कि ऐसा करने का विचार मेरे मन में इसलिए आया क्योंकि लोग ज्यादातर आजकल फास्ट फूड की तरफ बढ़ रहे हैं. ऐसे में मैने हेल्थ डाइट बनाकर लोगों को खिलाने के बारे में सोचा ताकि उनकी सेहत भी अच्छी रहे. हर रोज 100 से 200 लोग ठेले पर हेल्दी डाइट खाने के लिए आते हैं.
उनके लज़ीज़ खाने की कीमत 40 से लेकर ₹100 के बीच में होती है. सुबह 11 से लेकर शाम 6 बजे तक लोग स्वादिष्ट और हैल्थी खाने का आनंद उठाने के लिए आते हैं. कई बार तो आलम यह रहता है कि ठेले पर ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ लगी रहती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!