हरियाणा के रेवाड़ी शहर में संचालित होगी इलेक्ट्रिक बसें, इस जगह पर बनेगा चार्जिंग स्टेशन

रेवाड़ी | शहरों में बढ़ते प्रदुषण पर लगाम लगाने और पर्यावरण स्वच्छता के लिए हरियाणा सरकार (Haryana Govt) इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को बढ़ावा दे रही है. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल पानीपत से इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की योजना का शुभारंभ कर इसकी शुरुआत कर चुके हैं. पहले चरण में यमुनानगर, अंबाला, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, रेवाड़ी और हिसार शहर में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की योजना बनाई गई है.

Electric Bus

रेवाड़ी में दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें

राज्य में इसी साल पानीपत शहर में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के बाद अब रेवाड़ी में भी बहुत जल्द इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जाएगी. उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दो से तीन महीने में शहर की सड़कों पर ये बसें दौड़ती हुई नजर आएंगी. इन बसों के संचालन से जहां यात्रियों की सुविधा में इजाफा होगा तो वहीं साथ ही पर्यावरण प्रदुषण को कम करने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

मिली जानकारी के अनुसार, शहर के प्रजापति चौक पर नए बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा और वही पर 3 एकड़ जमीन पर इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जाएगा. नया बस स्टैंड बनाने की योजना को बहुत जल्द पंख लगने जा रहें हैं और धरातल पर जल्द ही काम शुरू होगा.

9 शहरों में दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें

बढ़ते प्रदुषण पर रोकथाम और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार ने 375 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की है. इन बसों को राज्य के 9 शहरों में संचालित किया जाएगा. परिवहन विभाग का कहना है कि इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से यात्री सुविधा बढ़ेगी. साथ ही, ईंधन से होने वाले प्रदुषण से छुटकारा मिलेगा. पानीपत में इस योजना की शुरुआत हो चुकी है और रेवाड़ी तथा हिसार शहर में जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit