फरीदाबाद में इस सड़क मार्ग पर आज से वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह रोक, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

फरीदाबाद | देश की राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद (Faridabad) में वाहन चालकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. कांवड़ यात्रा के मद्देनजर कांवड़ियों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए कालिंदीकुंज को जाने वाली आगरा नहर किनारे वाले सड़क मार्ग पर आम वाहन चालकों की एंट्री पर पूर्णतः रोक लगा दी गई है. इस मार्ग पर केवल कांवड़ियों का ही आगमन रहेगा.

Smart Sadak Road

तैनात किए जाएंगे पुलिसकर्मी

ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि जहां- जहां इस सड़क पर पुल के चौराहे हैं, वहां से आर-पार जाया जा सकता है. इन सभी जगहों पर बेरिकेडिंग कर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. कांवड़ियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि इस सड़क मार्ग से आवागमन करने वाले वाहन चालक अन्य वैकल्पिक रूट्स का इस्तेमाल कर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में और बेहतर होगी स्वास्थ्य सेवाएं, PM मोदी ने दी 2 बड़े प्रोजेक्ट की सौगात

कैली फ्लाईओवर सड़क मार्ग कांवड़ यात्रियों के लिए आरक्षित

सावन महीने में कांवड़ियों द्वारा हरिद्वार, ऋषिकेश से गंगाजल लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाता है. कांवड़ यात्रा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस द्वारा कालिंदीकुंज से आगरा नहर रोड़ कैली और जाजरू के बीच अंडरपास तथा कैली फ्लाईओवर सड़क मार्ग को पैदल कांवड़ यात्रियों के लिए आरक्षित कर दिया गया है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद से नोएडा- गाजियाबाद का सफर बनेगा आसान, FNG एक्सप्रेसवे के लिए इस रूट पर होगा काम

2 अगस्त तक रहेगा बदलाव

22 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक इस सड़क मार्ग पर किसी अन्य वाहन के आवागमन पर पूरी तरह से रोक रहेगी. कालिंदीकुंज, आगरा नहर रोड़ के साथ दुर्गा बिल्डर सेक्टर- 91 पुल, सेहतपुर पुल बाईपास रोड़, पुराना पल्ला पुल, ऐतमादपुर पुल शवदाह गृह के पास, सेक्टर 28- 29, खेड़ी पुल, सेक्टर- 17 पुल, सेक्टर- 14 पुल, बीपीटीपी पुल, बडौली पुल, सेक्टर- 8 पुल, तिगांव पुल, चंदावली पुल, IMT पुल, सोतई पुल, साहुपुरा चौक, मलेरना पुल, जाजरू पुल, कैली और जाजरू के बीच में जगह- जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी.

बाई लेन आरक्षित

कुछ कांवड़िए राष्ट्रीय राजमार्ग पर बदरपुर बार्डर से सीकरी होते भी अपने गंतव्य पर पहुंचेंगे. इनके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाईं लेन आरक्षित की गई है. दिल्ली से पलवल जाने वाले वाहन चालक अपने वाहन दाहिने तरफ की दो लेन में धीमी गति से चलें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में अगले महीने से एक और नए एक्सप्रेसवे पर दौड़ेंगे वाहन, फरीदाबाद- दिल्ली के बीच टोल फ्री रहेगा सफर

वहीं, बाईपास पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से जारी रहेगी. ऐसे में कांवड़ियों को इस सड़क मार्ग का इस्तेमाल करने से बचने की सलाह दी गई है. ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि आमजन को ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करना होगा और कांवड़ियों की यात्रा का ख्याल रखते हुए सहयोग देना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit