हरियाणा के इन 9 इलाकों में अगले 3 घंटों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अलर्ट

हिसार | चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन लाल खीचड़ द्वारा आज 22 जुलाई 2024 शाम 3 बजे मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया, जिसके अनुसार अगले तीन घंटों के दौरान प्रदेश के कई शहरों में बारिश होने की संभावना बताई गई है. इस दौरान कहीं – कहीं हवाएं भी चलेंगी.

Barish Weather

इन इलाकों में होगी बारिश

विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी, रेवाड़ी, झज्जर, हिसार, रोहतक जिलों व आसपास के इलाकों में कहीं- कहीं हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है. इस दौरान यहां हल्की से मध्यम बारिश भी देखने को मिलेगी. बता दें कि विभाग द्वारा आज प्रदेश के 17 जिलों पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, हिसार, जींद, भिवानी, चरखी दादरी में बारिश की संभावना बताई गई थी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

इस बार हुई सामान्य से कम बारिश

अब की बार प्रदेश में सामान्य से कम बारिश देखने को मिली. इसका कारण मानसून ट्रफ का दक्षिण की तरफ बने रहना बताया गया. ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान पर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण मानसून ट्रफ की अक्षय रेखा दक्षिण से उत्तर की तरफ बढ़ रही है. विभाग द्वारा 22 से 24 जुलाई के मध्य हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान लगाया गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit