हरियाणा में पराली प्रबंधन कृषि यंत्रों पर मिलेगी 65 फीसदी सब्सिडी, 4 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन

चंडीगढ़ | हरियाणा में किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. प्रदेश सरकार द्वारा साल 2024- 25 के दौरान आरकेवीवाई स्कीम के तहत फसल अवशेष प्रबंधन (CRM) पर 65% क्रेडिट लिंक अनुदान हेतु उद्योगों, किसान, किसान समूह, ग्रामीण उद्यमी, किसानों की सहकारी समिति, एफपीओ तथा पंचायत से फसल अवशेष, पैडी स्ट्रा सप्लाई के लिए 4 अगस्त तक विभागीय पोर्टल agriharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है.

PRALI

इन कृषि यंत्रों पर सब्सिडी

यह जानकारी देते हुए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सहायक कृषि अभियंता ने बताया कि प्रोजेक्ट कीमत में शामिल विभिन्न मशीनों (1 करोड़ एवं 1.5 करोड़ तक) रोटरी स्लेशर, टेडर मशीन, रैक, ट्रैक्टर (75 एचपी एवं ऊपर), बेलर (200- 300 किलो आयताकार या गोल), ट्रैक्टर (50 एचपी ट्रेडर एवं रेक के लिए), ट्राली, (ऑटोमेटिक बेल लोडिंग, ट्रॉली, अटैचमेंट स्टेकिंग, टेल हैडलर, माऊशचर मीटर, वाटर टैंक (5000 लीटर), अग्निशामक, लाइटिंग अरेस्टर आदि शामिल हैं, जिनकी कीमत पर 65 प्रतिशत क्रेडिट लिंक अनुदान राशि उपलब्ध करवाई जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, दिसंबर महीने में आयोजित होगा अगला CET

दो तरह के विकल्प

उन्होंने बताया कि 1 करोड़ के प्रोजेक्ट कीमत हेतू 3,000 मीट्रिक टन तथा 1.5 करोड़ के प्रोजेक्ट कीमत हेतु 4,500 मीट्रिक पैडी स्ट्रा का प्रावधान एक सीजन में करना अनिवार्य होगा. प्रोजेक्ट कीमत हेतु 2 तरह के विकल्प उपलब्ध होगें. पहला किसान, किसान समूह ग्रामीण उद्यमी, सहकारी समिति किसान एफपीओ, पंचायत उद्योग के साथ मिलकर द्विपक्षीय समझौता करेंगे, जिनमें 25 प्रतिशत उद्योग, 10 प्रतिशत लाभार्थी तथा 65 प्रतिशत सरकारी अनुदान उपलब्ध होगा.

यह भी पढ़े -  पंजाब ने फिर तरेरी ऑंखें, सिरे से ठुकरा दी हरियाणा की SYL की मांग; यहाँ पढ़े पूरा मामला

वहीं, दूसरे विकल्प के तौर पर किसान, किसान समूह, ग्रामीण उद्यमी, सहकारी किसान समिति, एफपीओ, पंचायते खुद कर सकती हैं, जिसमें उनको पोर्टल पर सीधे अप्लाई करना होगा, 35 प्रतिशत प्रोजेक्ट कीमत का भुगतान करना होगा तथा 65 प्रतिशत अनुदान राशि क्रेडिट लिंक द्वारा उपलब्ध होगी. अनुदान राशि केवल प्रोजेक्ट कीमत में शामिल मशीनों पर उपलब्ध होगी. अन्य सभी प्रकार के खर्चे स्वयं वहन करने होगें.

यह भी पढ़े -  Haryana Weather Update: हरियाणा में करवट ले रहा मौसम, इस दिन से होगा ठंड का आगाज; जानें ताजा भविष्यवाणी

इन प्रोजेक्ट्स को वरीयता

लाभार्थी के चयन हेतु जिला स्तरीय कार्यकारी कमेटी द्वारा आवेदन पत्रों की छटाई की जाएगी तथा अनुमोदन हेतु राज्य स्तरीय अनुमोदन कमेटी को भेजी जाएगी. उन प्रोजेक्ट को वरीयता दी जाएगी, जिनका उद्योग के साथ एग्रीमेंट होगा, 100 प्रतिशत पैडी स्ट्रा उद्योग तथा पिछले 2 सालों का पैडी फसल अवशेष खरीदने का अनुभव होगा.

वहीं, अनुदान राशि का 50 प्रतिशत अग्रीम भुगतान बैंक के माध्यम से किया जाएगा तथा शेष 50 प्रतिशत अनुदान राशि भौतिक सत्यापन उपरांत दी जाएगी. प्रति वर्ष प्रोजेक्ट कीमत में उपलब्ध मशीनों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit