चंडीगढ़ | हरियाणा राज्य परिवहन विभाग द्वारा 2 इलेक्ट्रिक बस डिपो तैयार करने की योजना पर काम किया जा रहा है. साथ ही, 500 सामान्य और 150 एचवीएसी बसें खरीदी जाएगी. मंगलवार को होने वाली हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में इन्हें हरी झंडी दी जाएगी. इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे.
बसों और बस अड्डों के टेंडर हो चुके हैं जारी
बता दें कि विभाग द्वारा बसों और बस अड्डों के टेंडर जारी किए जा चुके थे. अब बैठक में कंपनियों से उनके रेट तय करवाए जाएंगे. विभाग द्वारा खरीदी जाने वाली 500 सामान्य बसें बिल्ट अप डीजल इंजन के बिना और कंडीशंस bs6 बसे हैं, जिन पर 178.60 करोड रुपए खर्च होने का अनुमान है. इसके अलावा 150 एचवीएसी हीटिंग वेंटिलेटिंग एयर कंडीशन बसों में भी बिल्ट अप डीजल इंजन bs6 लगाया गया है. इन पर लगभग 166.80 करोड रुपए का खर्च आएगा.
यहां तैयार किए जाएंगे इलेक्ट्रिक बस डिपो
प्रदेश के पंचकूला और मुरथल में हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में इलेक्ट्रिक बस डिपो तैयार करने के टेंडर को मंजूरी दी जाएगी. बता दें कि मुरथल में 13 करोड रुपए, वहीं पंचकूला में 12.50 करोड रुपए की लागत से इन अड्डों को तैयार किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!