हार्ट अटैक के चलते नारनौल के जवान ने तोड़ा दम, आज पैतृक गांव में किया जाएगा सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

महेंद्रगढ़ | सोमवार को भारतीय सेना में तैनात जवान प्रदीप कुमार का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. महेंद्रगढ़ के नारनौल सदर थाना के गांव अकबरपुर रामू निवासी 39 वर्षीय प्रदीप छुट्टी पर घर आए हुए थे. इस दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया. आज उनके पैतृक गांव में सैन्य सामान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Pradeep Kumar Mahendragarh

असम में थे तैनात

भारतीय सेना की सिग्नल कौर में कार्यरत प्रदीप को असम में तैनात किया गया था. वह कुछ दिन पहले छुट्टी लेकर घर आए थे. सोमवार सुबह उनकी छाती में तेज दर्द हुआ. परिजनों द्वारा उन्हें सामान्य अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया गया.

31 जुलाई को जाना था वापस ड्यूटी

परिजनों द्वारा बटालियन को इस बारे में सूचना दे दी गई. बटालियन ने संदेश दिया कि पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा. परिजनों ने बताया कि प्रदीप को 31 जुलाई को ड्यूटी पर जाना था. वह अपने पीछे एक बेटा छोड़ गए हैं, जो फिलहाल पढ़ाई कर रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit