रेवाड़ी | हरियाणा में एक बार फिर से मौसम करवट लेता नजर आ रहा है. आज 23 जुलाई मंगलवार को मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार सुबह 11 बजे तक प्रदेश के 9 शहरों में बारिश की संभावना बनी हुई है. इस दौरान यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना भी बताई गई है.
आज यहां होगी बरसात
विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार आज प्रदेश के पंचकूला, अंबाला, बराड़ा, शाहाबाद, नारायणगढ़, जगाधरी और रादौर में तेज और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. यहां बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है. यमुनानगर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि प्रदेश के बाकी शहरों में मौसम साफ रहने का अनुमान बताया गया है.
आगे ऐसा रहेगा मौसम
बता दें कि हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन लाल खीचड़ द्वारा पहले ही जानकारी दी गई थी कि पंजाब से सटे पाकिस्तान के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना के कारण मानसून द्रोणिका की अक्षय रेखा अब दक्षिण से उत्तर की ओर बढ़ सकती है. इस कारण प्रदेश में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी.
24 जुलाई तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश व कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बताई गई है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाओं के चलते दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!