नई दिल्ली | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी 3.0 सरकार का पहला और संसद के मानसून सत्र के दौरान लगातार सातवां केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं. 1 फरवरी को पेश अंतरिम बजट में मध्यम वर्ग के लिए कोई बड़ा नीतिगत बदलाव या नए लाभ नहीं देखे गए हैं. अपने भाषण में उन्होंने कहा महंगाई 4% के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है. पीएमजीकेएवाई को 5 साल के लिए बढ़ाया गया, जिससे 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा.
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि 5 वर्षों में 4.1 करोड़ युवाओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए 5 योजनाएं शुरू की जाएंगी, जिसके लिए 2 लाख करोड़ रुपये का केंद्रीय व्यय होगा. इस बजट में हम रोजगार, कौशल विकास, एमएसएमई और मध्यम वर्ग पर ध्यान केंद्रित करेंगे.
पहली बार नौकरी की शुरूआत करने वालों को तोहफा
वित्तीय वर्ष 2024- 25 के आम बजट में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहली बार नौकरी पाने वालों को तोहफा दिया है. सीतारमण ने कहा कि संगठित क्षेत्र में पहली बार नौकरी की शुरुआत करने वालों को एक महीने का वेतन दिया जाएगा. यह वेतन डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफ (DBT) के जरिए तीन किस्तों में जारी होगा.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि 1 लाख रूपए से कम सैलरी होने पर, EPFO में पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को 15 हजार रूपए की मदद 3 किस्तों में मिलेगी. 2 करोड़ से ज्यादा युवाओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि रोजगार और कौशल विकास सरकार की नौ प्राथमिकताओं में से एक है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!