Budget 2024: बजट में मोदी सरकार के एक ऐलान से 4 हजार रूपए सस्ता हुआ सोना, धड़ाम से गिरी चांदी

नई दिल्ली, Budget 2024 | केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने आज अपने बजट भाषण में सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 6 फीसदी करने का ऐलान किया. उसके बाद से ही वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में ऐतिहासिक गिरावट देखने को मिल रही है.

gold1

सोने के भाव में भारी गिरावट

मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCE) पर सोने की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली और यह कल के मुकाबले 5.72 फीसदी यानि 4,158 रुपये सस्ता होकर 68,560 रुपये तक आ गया है. सोना आज बजट के पेश होने के बाद से लगातार गिर रहा है और यह एक समय पर 68,500 रुपये के स्तर तक आ गया था.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

चांदी भी हुई धड़ाम

सोने के अलावा MCE पर चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है और यह सोमवार के मुकाबले रिकॉर्ड 4,304 रुपये प्रति किलोग्राम तक सस्ती होकर 84,899 रुपये पर आ गई है. सरकार द्वारा बजट में चांदी में कस्टम ड्यूटी के कम किए जाने के ऐलान के बाद आज चांदी न्यूनतम 84,275 रुपये के निचले स्तर पर आ गई थी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

कीमतों में गिरावट की वजह

संसद में बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है. उन्होंने सोना और चांदी के ऊपर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 6 फीसदी करने का प्रस्ताव किया है. इसके अलावा प्लैटिनम के लिए भी कस्टम ड्यूटी को घटाकर 6.4 फीसदी कर दिया गया है. सरकार के इस फैसले का सीधा असर सोने, चांदी और प्लैटिनम की कीमतों पर दिख रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit