Budget 2024: मोदी सरकार के बजट में NPS वात्सल्य योजना का ऐलान, सुरक्षित होगा बच्चों का भविष्य

नई दिल्ली | केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmla Sitaraman) ने मंगलवार को मोदी 3.0 सरकार के कार्यकाल का पहला बजट (Budget 2024) पेश किया है. ये बतौर वित्तमंत्री उनका लगातार 7वां बजट है. इस बजट में उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा है 5 सालों में 4.1 करोड़ युवाओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए 5 नई योजनाएं लागू की जाएगी, जिसके लिए 2 लाख करोड़ रूपए का केंद्रीय व्यय होगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

Budget

‘वात्सल्य’ सुरक्षित करेगी बच्चों का भविष्य

मोदी सरकार ने वित्त वर्ष 2024- 25 के बजट में नई पेंशन योजना (NPS) ‘वात्सल्य’ का ऐलान किया है, जिसमें अब माता- पिता और अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों के नाम पर इस योजना में निवेश कर सकेंगे. इस योजना के मुताबिक, नाबालिग बच्चों के वयस्क होने पर उनके खाते को सामान्य NPS अकाउंट में परिवर्तित कर दिया जाएगा. युवाओं के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित रखने में यह योजना कारगर साबित होगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

यह है योजना

एनपीएस वात्सल्य योजना को लेकर केंद्र सरकार का कहना है कि नाबालिग बच्चों के लिए शुरू की गई इस योजना को जल्द ही शुरू किया जाएगा. इसमें माता- पिता और अभिभावक बच्चे के नाम पर एनपीएस खाते में निवेश करने के योग्य होंगे. 18 साल की आयु पूरी होने पर बच्चे का खाता एक सामान्य NPS अकाउंट में बदल जाएगा. इससे भविष्य में आपके बच्चों को एकमुश्त राशि और पेंशन का लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

क्या है NPS?

NPS एक टैक्स सेविंग स्कीम है. इस योजना के मुताबिक, 18 से 60 साल के बीच कोई भी व्यक्ति अपना एनपीएस खाता देश के किसी भी बैंक में खोल सकता है. 60 साल की उम्र के बाद निवेशक को धनराशि का एक हिस्सा मिलता है, जबकि दूसरा हिस्सा पेंशन के तौर पर मिलता है. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलेपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) एनपीएस को रेगुलेट करती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit