हरियाणा में फिर चरमरा सकतीं हैं स्वास्थ्य सेवाएं, आज रात से हड़ताल पर चले जाएंगे सरकारी डॉक्टर

चंडीगढ़ | हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आमजन को फिर से परेशानी झेलनी पड़ सकती है. बुधवार यानि आज रात से सरकारी डाक्टरों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल से लंबित मांगों पर सहमति बनने के बावजूद कोई लिखित आदेश जारी नहीं होने के कारण सरकारी अस्पतालों के डाक्टरों ने नाराजगी जाहिर करते हुए हड़ताल का फैसला लिया है.

CGHS Health Doctor Hospita

मंगलवार को हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (HCMS) की राज्यस्तरीय बैठक के बाद राज्य प्रधान डॉ. राजेश ख्यालिया ने कहा कि उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो आज रात से ही एमरजेंसी सेवाओं के साथ तमाम स्वास्थ्य सेवाएं बंद कर दी जाएंगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, दिसंबर महीने में आयोजित होगा अगला CET

25 जुलाई को जारी होने थे आदेश

डॉ राजेश ख्यालिया ने कहा कि 18 जुलाई को प्रदेश सरकार के साथ हुई बैठक में आश्वासन दिया गया था कि 25 जुलाई से पहले लिखित आदेश जारी कर दिए जाएंगे. वाहन भत्ता 500 से बढ़ाकर 3 हजार रूपए प्रति माह किया जाएगा. इसके लिए 25 जुलाई से पहले उचित प्राधिकारी से मंजूरी लेकर दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  पंजाब ने फिर तरेरी ऑंखें, सिरे से ठुकरा दी हरियाणा की SYL की मांग; यहाँ पढ़े पूरा मामला

उन्होंने बताया कि सरकार के इस आश्वासन के बाद ही मेडिकल एसोसिएशन द्वारा हड़ताल वापस ली गई थी लेकिन आज 25 जुलाई तक भी कोई फैसला नहीं लिया गया है, जिसके चलते मजबूरी में फिर से हड़ताल पर जाने का फैसला लिया गया है.

इन मांगों पर बनी थी सहमति

राज्य प्रधान ने बताया कि 18 जुलाई को हुई बैठक में एसीएस ने 4, 9, 13 साल की सेवा पर एशोयर करियर प्रोग्रेशन (एसीपी) की अधिसूचना प्राप्त करने का आश्वासन दिया था, जबकि वर्तमान में एसीपी 5, 10, 15 साल पर दिया जाता है. इसके अलावा, पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए बांड राशि घटाकर 50 लाख करने व सीधी एसएमओ भर्ती नहीं किए जाने पर सहमति बनी थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit