Honeywell Automation India Ltd के निवेशकों की हुई बल्ले- बल्ले, हर एक शेयर पर मिलेगा 100 रूपये का डिविडेंड

बिजनेस डेस्क | अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी देने वाली है, जो अपने निवेशको को एक शेयर पर 100 रूपये का डिविडेंड देने वाली है. अधिकतर निवेशकों को ऐसे ही कंपनी की तलाश होती है. हम Honeywell Automation India Ltd की बात कर रहे हैं.

Share Market 2

कंपनी देगी 100 रूपये का डिविडेंड

Honeywell Automation India Ltd कल एक्स डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करने वाली है. इसी दौरान कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 100 रूपये का डिविडेंड देने का भी बड़ा ऐलान किया गया. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पिछले कुछ सालों में कंपनी का यह सबसे बड़ा डिविडेंड का अमाउंट है. साल 2024 में हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया लिमिटेड के शेयर पहली बार एक्स डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करने वाले हैं.

शेयर की कीमतों में हुई 26% की वृद्धि

इससे पहले भी कंपनी के शेयर 3 अगस्त 2023 को एक्स डिवीडेंड ट्रेड हुए थे. उस दौरान कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 95 रुपए का डिविडेंड दिया गया था. सोमवार को बीएसई में इस कंपनी के शेयर की कीमतों में 1.47 परसेंट की वृद्धि दर्ज की गई, जिसके बाद कीमते 54,241 रुपए के लेवल पर बंद हुई.

पिछले 1 साल में इस कंपनी ने अपने निवेशको को 26 परसेंट का रिटर्न दिया है. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें, तो एक बार बाजार के जानकारी से सलाह अवश्य ले ले. शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit