सिरसा | डेरा सच्चा सौदा के हॉस्पिटल की एक नर्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिससे सिरसा प्रशासन अलर्ट पर है. आपको बता दे इस वीडियो में डेरा सच्चा सौदा के हॉस्पिटल का नाम आने के बाद जाँच के लिए सिरसा के एसडीएम ने एक टीम गठित की है जो पुरे मामले की जाँच करेंगी. गठित टीम गुरुवार सुबह डेरा सच्चा सौदा के हॉस्पिटल में पहुंची तथा मामले की छानबीन शुरू की. जब हॉस्पिटल में प्रबंधन से जानकारी मांगी गई तो हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया की यह वीडियो सिरसा का नहीं है. हॉस्पिटल प्रबंधन के अनुसार यह वीडियो डेरा प्रमुख के गांव गुरुसर मोडिया का है जिसकी पुलिस को भी शिकायत दी है.
यह है पूरा मामला
पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर राम रहीम के जन्म स्थान राजस्थान के गुरुसर मोडिया के एक हॉस्पिटल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हॉस्पिटल की नर्स खुद को सतनाम अस्पताल की कर्मचारी बता रही है और इस वीडियो में बार बार न्याय माँगा जा रहा है.
वीडियो में लड़कियां कह रही है हमारे साथ यहाँ बहुत जायदा ज्यादती हो रही है. उनके साथ छेड़खानी की जा रही है. लड़कियों ने कमरे में बैड के नीचे लगी चिप को भी दिखाया है, जिसमें उनकी बातों को रिकॉर्ड करने की बात कही है. पहले इस प्रकार की चिप बाथरुम में भी लगी मिली थी. अभी तक पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!