हरियाणा को 2 नई सुपरफास्ट ट्रेनों की सौगात, रेवाड़ी- हिसार सहित 6 जिलों को सीधा फायदा; देखें शेड्यूल

रेवाड़ी | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी सामने आई है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने हिसार और रेवाड़ी के रास्ते दो नई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालित करने का फैसला लिया है. दोनों ट्रेनें काचीगुड़ा- हिसार- काचीगुड़ा और भुज- दिल्ली द्वि- साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन से राज्य के 6 जिलों के यात्रियों को सीधा लाभ पहुंचेगा.

Train Railways

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 07055/ 07056 काचीगुड़ा- हिसार- काचीगुड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में काचीगुड़ा से 1 अगस्त से 26 सितम्बर (9 ट्रिप) तक एवं हिसार से 4 अगस्त से 29 सितम्बर 9 (ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा से पंजाब- दिल्ली- राजस्थान जाने वाली 46 स्पेशल ट्रेनों के बदले गए नंबर, फटाफट चेक करें पूरी लिस्ट

भुज- दिल्ली के बीच नई ट्रेन

वहीं, अतिरिक्त भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे ने भुज- दिल्ली सराय के बीच द्वि- साप्ताहिक (15 दिन) सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन संचालित की जाएगी. ट्रेन नंबर 20983, भुज- दिल्ली सराय सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 2 अगस्त से प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को भुज से 17.00 बजे रवाना होकर बुधवार व शनिवार को जयपुर स्टेशन पर 06.50 बजे आगमन एवं 07.00 बजे प्रस्थान कर 12.20 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

इसी प्रकार ट्रेन नंबर 20984, दिल्ली सराय- भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 2 अगस्त से प्रत्येक बुधवार व शनिवार को दिल्ली सराय से 15.00 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 19.20 बजे आगमन व 19.30 बजे प्रस्थान कर गुरुवार व रविवार को 11.30 बजे भुज पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर ठहराव

बीच रास्ते यह ट्रेन अंजार, गांधीधाम, भचाउ, भाभर, भीलडी, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम व दिल्ली कैंट स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी.

यह भी पढ़े -  प्रदूषण से हरियाणा के 11 जिलों में बिगड़े हालात, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; पढ़ें यह ताजा अपडेट

इस ट्रेन में 1 फर्स्ट AC, 2 सेकेंड एसी, 6 थर्ड AC, 6 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पेट्रीकार, 1 गार्ड एवं 1 पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit