हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, रेवाड़ी तक 72 km लंबी इस रेलवे लाइन का होगा दोहरीकरण

रेवाड़ी | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) द्वारा पेश किए गए आम बजट में झज्जर से होकर गुजरने वाली रेलवे लाइन के दोहरीकरण की सौगात मिली है. अस्थल बोहर से रेवाड़ी तक जाने वाली इस रेलवे लाइन के दोहरीकरण के लिए 65.20 लाख रुपये का अतिरिक्त बजट मंजूर किया गया है.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

Railway Station

ट्रेनों की संख्या में होगी बढ़ोतरी

इस रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कई जिलों के हजारों रेलयात्रियों को सीधा लाभ पहुंचेगा. यहां पर ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद जगेगी. बता दें कि झज्जर रेलवे स्टेशन से चुनिंदा ट्रेनों का ही संचालन होता है. इनमें से भी अधिकतर रात के समय ही गुजरती है, जिससे यहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. अब केंद्र सरकार ने इस रेलवे लाइन के दोहरीकरण का फैसला लिया है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

वर्तमान में अस्थल बोहर तक डबल रेलवे लाइन है, लेकिन उससे आगे रेवाड़ी तक सिंगल रेलवे लाइन है. इससे पहले रेलवे की ओर से दो बड़ी रेल परियोजनाओं की घोषणा की गई थी. गुरुग्राम के फरुर्खनगर से झज्जर और झज्जर से चरखी दादरी होते हुए लोहारू तक रेल लाइन बिछाने की योजना है. रेल मंत्रालय ने इन दोनों नई परियोजनाओं के लिए सर्वे को मंजूरी दी थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

अस्थल बोहर से रेवाड़ी के बीच पड़ने वाले रेलवे स्टेशन

  • अस्थल बोहर
  • डीघल
  • झज्जर
  • माछरौली
  • पालहावास
  • गोकलगढ़
  • रेवाड़ी जंक्शन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit