बरसात में मिलने वाली इस खास चीज को चटकारे लेकर खाते हैं लोग, नींबू- नमक और आग से स्वाद बनता है लाजवाब

फरीदाबाद | देश भर में मानसून सक्रिय हो चुका है. ऐसे मौसम में सबका मन कुछ लज़ीज़ खाने को करता है. कुछ लोगों को गर्म और चटपटी चीज़ें खाना पसंद होता है. ऐसे ही एक चीज होता है भुट्टा, जो बारिश के मौसम में बाजार में नजर आने लगता है. अमूमन बाजार में आपको कुछ दूरी पर ही भुट्टे बेचने वाले मिल जाते हैं. इन दिनों गांव और शहर के बाजार भुट्टे की खुशबू से महक रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पटाखे जलाने की समय- सीमा निर्धारित, सिर्फ इतने टाइम कर पाएंगे आतिशबाजी

Bhutta Makka Corn

10 सालों से बेच रहे हैं भुट्टा

फरीदाबाद के गांव नगला मोटूका में पिछले 10 सालों से रामचरण भुट्टा बेचने का काम कर रहे हैं. वह जमुना पार से मक्का लाकर यहां बेचते हैं. वह बताते हैं कि बारिश के मौसम में भुट्टे का स्वाद हर किसी को पसंद होता है. इस पर नींबू और नमक लगाकर खाने का कुछ अलग ही मजा होता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पटाखे जलाने की समय- सीमा निर्धारित, सिर्फ इतने टाइम कर पाएंगे आतिशबाजी

दिन भर में बेच देते हैं एक बोरी मक्का

भुट्टे को पहले कोयले की आग पर भुना जाता है फिर उसके बाद उस पर नींबू और नमक लगाकर परोसा जाता है. वह बताते हैं कि वह 10 रूपए का एक भुट्टा बेचते हैं, जिसे लोग बड़े चाव से खाते हैं. पूरे दिन भर में वह एक बोरी मक्का बेच देते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit