हरियाणा के कच्चे कर्मचारियों कों किया जाएगा पक्का, कैबिनेट बैठक में मिल सकती है मंजूरी

चंडीगढ़ | हरियाणा के अस्थायी कर्मचारियों को सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिल सकता है. अब इन अस्थायी कर्मचारियों कों स्थायी किया जाएगा. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) की अध्यक्षता में 5 अगस्त को कैबिनेट बैठक होने जा रही है. इस बैठक के दौरान इस नीति को मंजूरी दी जा सकती है. इसमें यह भी तय किया जाना है कि कितने साल की सेवा वाले कर्मचारियों को नियमितीकरण में शामिल किया जाना है यानी 5 साल, 7 साल, 10 साल में से कोनसे कर्मचारी रेगुलर होंगे.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

Contract Employees

इसके साथ ही, यह भी तय होना है कि किन कर्मचारियों को नियमित किया जाना है. अभी तक की चर्चा के मुताबिक हरियाणा कौशल रोजगार निगम में पोर्ट किए गए कर्मचारियों को नियमित करने पर विचार विमर्श जारी है. कई कर्मचारी ऐसे हैं जो विभागों में काम कर रहे हैं, मगर उन्हें HKRN में पोर्ट नहीं किया गया है, उन पर अगली बैठक में चर्चा होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

मुख्य सचिव ने गठित की समिति

हरियाणा सरकार ने अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करने की नीति तैयार करने के लिए वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की एक कमेटी बनाई है. मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने इस कमेटी कों गठित किया है. सरकार का कहना है कि यह कमेटी उन कर्मचारियों के लिए चर्चा करेगी व एक ड्राफ्ट पॉलिसी तैयार करेगी, जिन्होंने संविदा पर सेवाएं दी हैं. इस कमेटी की पहली बैठक 26 जुलाई को हुई थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

कमेटी में शामिल है ये अधिकारी

कमेटी में प्रधान सचिव विजेंद्र कुमार, प्रधान सचिव डॉ. डी सुरेश, आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव और आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, मानव संसाधन विभाग के महानिदेशक जे गणेशन, वित्त विभाग के विशेष सचिव पंकज, मानव संसाधन विभाग के विशेष सचिव डॉ. आदित्य दहिया, स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक जितेंद्र दरिया और डीए राजेंद्र वर्मा शामिल हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit