40 फीसदी कम बारिश के चलते हरियाणा में हुए सूखे जैसे हालात, बारिश को तरसे 19 जिले; जाने आगे कैसा रहेगा मौसम

चंडीगढ़ | मानसून सीजन के आधे से अधिक बीत जाने के बाद भी हरियाणा के कई जिलों की धरती प्यासी ही रही. महेंद्रगढ़, फतेहाबाद, नूंह को छोड़कर प्रदेश के 19 जिलों में सामान्य से कम बारिश देखने को मिली. यहां 21 से 73% तक कम बरसात हुई. आमतौर पर जुलाई के महीने को बरसात का महीना माना जाता है, लेकिन इस महीने में भी बारिश के कोटे में 40% तक की कमी बनी हुई है. बचे हुए 2 दिनों में भी बारिश का कोटा पूरा होना मुश्किल माना जा रहा है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

barish

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग द्वारा 30 और 31 जुलाई को प्रदेश के 15 जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस से कुछ हद तक बारिश की कमी दूर होगी पर फिर भी महीने भर की बारिश की भरपाई होना काफी मुश्किल है. अबकी बार कुरुक्षेत्र में 49 प्रतिशत, पानीपत में 27 प्रतिशत, सोनीपत में 46 प्रतिशत, सिरसा में 21 प्रतिशत, हिसार में 42 प्रतिशत, भिवानी में 45 प्रतिशत, झज्जर में 20 प्रतिशत, रेवाड़ी में 30 प्रतिशत, गुरुग्राम में 27 प्रतिशत, फरीदाबाद में 33 प्रतिशत व पलवल में सामान्य से 20 प्रतिशत तक बारिश की कमी बनी हुई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

इन जिलों में बने सूखे जैसे हालात

सबसे ज्यादा कमी करनाल जिले में बनी हुई है. यहां 73% तक कम बारिश हुई. अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, कैथल, रोहतक, जींद और चरखी दादरी मे कम बरसात के कारण सूखे जैसे हालात बने हुए हैं. आसमान में बादल छाते जरूर हैं, लेकिन वह बिना बरसात के ही आगे बढ़ जाते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit