दिल्ली- हरियाणा के लोगों को नहीं मिल पा रही गर्मी- उमस से राहत, बारिश को लेकर IMD ने दी ये जानकारी

नई दिल्ली | लगभग आधा मानसून सीजन बीत जाने के बाद भी दिल्ली और हरियाणा में गर्मी और उमस लोगों का पीछा नहीं छोड़ रही है. मौसम विभाग द्वारा सोमवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना बताई गई थी, लेकिन अबकी बार बीते कुछ समय से विभाग की भविष्यवाणी भी फेल हो रही हैं. आज 30 जुलाई को भी दिल्ली और हरियाणा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

badal cloud

राजधानी में आज हो सकती है बारिश

आज मंगलवार को राजधानी में सुबह ही सूरज ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए. आईएमडी के अनुसार, अगले 3 दिनों तक यहां हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बताई गई है. विभाग द्वारा यहां बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां का अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तक रहने की संभावना बताई गई है. कुछ जगह पर तेज बारिश और कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना भी बनी हुई है.

यह भी पढ़े -  पदोन्नत TGT को पोस्टिंग देने पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने लगाई रोक, जानें क्या है पूरा मामला

हरियाणा में अगले 2 दिन बारिश के आसार

बात करें यदि हरियाणा की तो यहां भी मौसम का मिजाज हर पल बदलता दिखाई दे रहा है. कई इलाकों में अच्छी खासी बारिश देखने को मिली है, लेकिन कहीं सूखे जैसे हालात हो चुके हैं. यहां भी लोग भीषण गर्मी से परेशान नजर आ रहे हैं.

IMD चंडीगढ़ के मुताबिक, आज मंगलवार को भी कई जिलों में बारिश की संभावना बताई गई है. यहां बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग की मानें तो 30 और 31 जुलाई को भी कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बताई गई है. आने वाले 48 घंटे मौसम के लिहाज से काफी अच्छे साबित हो सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit