हरियाणा में कांवड़िए की मौत, वापस लौटते समय तेज बुखार बना जान का दुश्मन

रेवाड़ी | सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है और बड़ी संख्या में कांवड़िए हरिद्वार, गंगोत्री और ऋषिकेश से गंगा जल लेकर अपने- अपने गंतव्य स्थान की ओर बढ़ रहे हैं. इस दौरान जगह- जगह से कांवड़ियों के साथ हादसों की बुरी खबरें भी सामने आ रही है. कुछ ऐसी ही दर्दनाक खबर हरियाणा के रेवाड़ी जिले से सामने आई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में कल से करवट लेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बदलेगा समां; पढ़ें ताज़ा Weather Update

IMG 20240730 WA00191

बुखार की वजह से कांवड़िए की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले में दिल्ली- जयपुर (NH- 48) पर हरिद्वार से पैदल कांवड़ लेकर अपने घर लौट रहे एक कांवड़िए की अचानक से तबीयत बिगड़ गई. उसे फौरन बावल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तबीयत ज्यादा खराब होने के चलते डाक्टरों ने उसे रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन तेज बुखार होने के चलते उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़े -  दीपावली पर रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, हरियाणा से होकर चलने वाली 4 ट्रेनें हुई रद्द

वहीं, मृतक कांवड़िए की पहचान महेंद्रगढ़ जिले की नांगल चौधरी विधानसभा सीट के गांव गगूताना निवासी 30 वर्षीय झब्बू के रूप में हुई है. वह अपने साथियों के साथ कुछ दिन पहले कांवड़ लेने हरिद्वार गया था, लेकिन वापस आते समय तेज बुखार की वजह से उसकी जान चली गई. डाक्टरों ने शव को रेवाड़ी के सिविल अस्पताल स्थित शवगृह में रखवा दिया है और परिजनों को इसकी जानकारी दी गई है. परिजनों के अस्पताल पहुंचने पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit