हरियाणा में सरकारी जमीन पर कब्जाधारियों को मिलेगा मालिकाना हक, 30 सितंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

चंडीगढ़ | हरियाणा में सरकारी भूमि पर कब्जा जमाएं बैठे लोगों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. राज्य में वे लोग जो 20 साल से ज्यादा समय से सरकारी जमीन (Govt Land) और मकान- दुकानों पर काबिज है, सरकार ने उनसे मालिकाना हक के लिए 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

Oline Application Computer

आगे नहीं मिलेगी छूट

सूबे की नायब सैनी सरकार में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने बताया कि 20 साल से ज्यादा समय से किराये, लीज या तहबाजारी के तहत कब्जे में रही सरकारी संपत्तियों के स्वामित्व हस्तांतरण के लिए 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस समय- सीमा के पश्चात आगे और छूट नहीं दी जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी लंबित आवेदनों का निपटान निर्धारित समय- सीमा के भीतर कर दिया जाएगा. प्रदेश सरकार ऐसे मामलों के निपटान को लेकर गंभीर है.

यह भी पढ़े -  प्रदूषण से हरियाणा के 11 जिलों में बिगड़े हालात, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; पढ़ें यह ताजा अपडेट

सुभाष सुधा ने बताया कि प्रदेश सरकार की नई नीति के मुताबिक, किसी व्यक्ति या निजी संस्था (संस्थाओं) के कब्जे में सरकारी संपत्तियों को 20 साल या उससे अधिक अवधि के लिए किराए/ पट्टे के माध्यम से स्वामित्व हस्तांतरित करने का प्राविधान है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit