दिल्ली में बेहतर होगी ट्रैफिक कनेक्टिविटी, रोडवेज बेड़े में शामिल हुई 320 नई इलेक्ट्रिक बसें

दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि एलजी वीके सक्सेना और आम आदमी पार्टी की सरकार (AAP Govt) में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को 320 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रोडवेज बेड़े में शामिल किया है. इन बसों के संचालन से राजधानी में ट्रैफिक कनेक्टिविटी बेहतर होगी और लोगों का सफर आरामदायक हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

Electric Buses

परिवहन मंत्री का ट्वीट

कैलाश गहलोत ने X पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि दिल्ली की जनता को बधाई. आज एलजी वीके सक्सेना के साथ 320 नई इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को हरी झंडी दिखाई गई है. दिल्ली परिवहन विभाग के बेड़े में अब इलेक्ट्रिक बसों की संख्या का आंकड़ा बढ़कर 1970 हो गया है, जो देशभर में किसी भी शहर के मुकाबले सबसे ज्यादा है. इससे ट्रैफिक कनेक्टिविटी बेहतर होगी.

ट्रैफिक कनेक्टिविटी होगी बेहतर

उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली में विश्वस्तरीय, प्रदूषणमुक्त, सुगम परिवहन सेवा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध हैं और इस दिशा में निरंतर प्रयास हो रहे हैं. लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिले, इसके लिए हमारी सरकार की ओर लगातार सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है. इन बसों के संचालन से यातायात की सुविधा में काफी हद तक सुधार आएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit