गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र में बुधवार की रात हुई बारिश आफत बनकर बरसी है. इसके चलते जहां दिल्ली में 7 लोगों की जान चली गई है तो वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम में भी 3 लोग मौत का शिकार हो गए. बुधवार की रात ये तीनों उस समय करंट की चपेट में आ गए जब गिरते हुए पेड़ में बिजली की तार उलझ गई.
IFFCO चौक जा रहें थे तीनों
बुधवार की रात हुई भारी बारिश के बाद इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास एक पेड़ के साथ ही बिजली का तार भी टूट कर सड़क पर गिर गया था. इस वजह से सड़क से गुजर रहे तीनों कर्मचारी बिजली करंट की चपेट में आ गए. करंट लगने पर तीनों लोग बुरी तरह से झुलस गए. आनन-फानन में तीनों को पास के ही एक प्राईवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा कर परिजनों को जानकारी दे दी है.
मानेसर में करते थे नौकरी
DLF थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों मृतकों की पहचान दिल्ली के संगम विहार निवासी वसीम, उत्तर प्रदेश के उन्नाव निवासी देवेंद्र वाजपेई और महेंद्रगढ़ निवासी जयपाल यादव के रुप में हुई है.
तीनों मानेसर में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे. उन्होंने बताया कि तीनों रात 11 बजे के आसपास बारिश के बीच मेट्रो स्टेशन जा रहें थे. तभी पेड़ के साथ बिजली का तार टूटकर सड़क पर गिर गया और तीनों को करंट लग गया. बाद में अस्पताल में तीनों की मौत हो गई. परिजनों को सूचना दी गई है और उनके बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!