9 अगस्त को है नाग पंचमी, काल सर्प दोष से छुटकारा पाने के लिए अवश्य करें ये जरूरी उपाय

ज्योतिष | हिंदू धर्म में नाग पंचमी को एक महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है. बता दें कि यह त्यौहार हर साल सावन महीने की पंचमी तिथि को मनाया जाता है, अबकी बार नाग पंचमी का पर्व 9 अगस्त शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन विशेष रूप से नाग देवताओं की पूजा- अर्चना की जाती है, भारतीय संस्कृति में इस त्यौहार को शक्ति- समृद्धि और रक्षा का प्रतीक भी माना जाता है. आज की इस खबर में हम आपको इसी के बारे में डिटेल से जानकारी देने वाले है.

यह भी पढ़े -  Diwali Date 2024: कल या परसों कब है दीपावली का त्यौहार, इस तरह करें माता लक्ष्मी का पूजन

Nag Panchami

क्या होता है कालसर्प दोष?

काल सर्प दोष के समाधान में भी नाग पंचमी का विशेष महत्व होता है, आपको नाग पंचमी के दिन निश्चित रूप से कुछ सरल उपाय करने चाहिए. ऐसा करने से आपको इस दोष से राहत मिल जाएगी. ज्योतिष शास्त्र में काल सर्प दोष को बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता. जिस व्यक्ति की कुंडली में यह दोष होता है, उसे अपने जीवन में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

इसका प्रभाव जातकों पर मानसिक और शारीरिक ग्रुप में पड़ता है, ऐसे में काल सर्प दोष की पूजा करना बेहद ही जरूरी हो जाता है. इस दौरान आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की भी आवश्यकता होती है.

यह भी पढ़े -  आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा धनतेरस का पावन पर्व, इस शुभ मुहर्त में करें पूजा

करें ये जरूरी उपाय

काल सर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए नाग पंचमी या सावन के सोमवार या फिर अन्य शुभ तिथियां पर गंगाजल में काले तिल मिलाकर भगवान भोलेनाथ को अर्पित करने चाहिए, ऐसा करने से आपको राहत मिलेगी.

नाग पंचमी के दिन काल सर्प दोष से छुटकारा पाने के लिए नाग देवता की विधि- विधान से पूजा करने का भी महत्व बताया गया है. इसके लिए सबसे पहले आपको उनकी प्रतिमा को गंगाजल से साफ कर लेना है. उसके बाद, उनके सामने घी का दीपक प्रचलित करना है. अब रोली का तिलक लगाए और उन्हें फूलों की माला अर्पित करें. ऐसा करने से आपकी कुंडली में मौजूद काल सर्प दोष धीरे- धीरे करके समाप्त हो जाते हैं.

यह भी पढ़े -  2024 Diwali Date: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर कब है दीवाली, इस न्यूज़ को पढ़कर दूर जाएगा डाउट

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit