अंबाला के 300 साल पुराने मां अंबिका देवी मंदिर में होती है भक्तों की हर मनोकामना पूरी, यहां पिंडी रूप में विराजमान है मां भगवती

अंबाला | हरियाणा के अंबाला जिले में मां भगवती का 300 साल पुराना मंदिर स्थापित है. इस मंदिर के प्रति भक्तों की गहरी आस्था है. ऐसा माना जाता है कि जो भक्त 40 दिन तक यहां आकर जोत जलता है और सच्चे मन से मां भगवती से मन्नत मांगता है, तो उसकी मनोकामना जरुर पूरी हो जाती है.

Maa Bhagwati Ambala

दूर- दूर से आतें है भक्त

यहां लोग दूर- दूर से मां अंबा का आशीर्वाद लेने आते हैं. मंदिर के इतिहास के बारे में बताते हुए पुजारी कहते हैं कि यह मंदिर लगभग 300 साल पुराना है. अंबाला का नाम पहले अंबाला होता था, लेकिन बाद में इसे बदल कर अम्बवला कर दिया गया. जो भक्त मंदिर में लगातार 40 दिन तक आते हैं और सच्चे मन से मां भगवती की पूजा- आराधना करते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

यह भी पढ़े -  Indian Railways: कोहरे की वजह से थमेंगे रेलगाड़ियों के पहिए, 3 महीने के लिए रद्द हुई 10 ट्रेनें

मां अंबिका देवी पिंडी रूप में हुई थी प्रकट

पुजारी बताते हैं कि इस स्थान पर मां अंबिका देवी पिंडी रूप में प्रकट हुई थी. जिले का नाम भी अम्बा देवी के नाम पर पड़ा हुआ है. मंदिर की दीवारों और छत पर बनी सुंदर पेंटिंग और कलाकृतियां समय के साथ फीकी हो गई हैं. स्थानीय लोगों की मान्यता है कि लगभग 300 साल पहले यहां मां अंबिका पिंडी स्वरूप में अवतरित हुई थी.

यह भी पढ़े -  Indian Railways: कोहरे की वजह से थमेंगे रेलगाड़ियों के पहिए, 3 महीने के लिए रद्द हुई 10 ट्रेनें

इसके बाद, इसी स्थान पर मां अंबिका देवी का छोटा सा मंदिर बना दिया गया. समय बीतने के बाद मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया, जिससे मंदिर का आकार बड़ा हो गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit