दिल्ली AIIMS आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर; इलेक्ट्रिक बसें, एयरपोर्ट जैसा लाऊंज समेत मिलेगी ये हाईटेक सुविधाएं

नई दिल्ली | अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. एम्स प्रशासन की ओर से यहां परिसर के अंदर न केवल इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, बल्कि एयरपोर्ट की तर्ज पर लाउंज जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी.

rewari AIIMS NEWS

बता दें कि एम्स में लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल में एक लाउंज बनाया जा रहा है, जिसमें एक साथ 500 लोग बैठ सकेंगे. इसके जरिए 5 हजार से ज्यादा व्यक्ति रोजाना शौचालय, वेडिंग मशीन और एसी बसों की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.

यह भी पढ़े -  दिवाली पर जमकर लीजिए सफर का मजा, दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को दिया खास तोहफा

इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत

AIIMS में मरीजों और उनके परिजनों की सहुलियत को देखते हुए एम्स कैंपस में इलेक्ट्रिक बसें संचालित होगी. वर्तमान में यहां ई- शटल सेवा का संचालन हो रहा है, जिसमें गेट पर मरीज सवार होते हैं. हालांकि, अलग- अलग बिल्डिंग में जाने के लिए उन्हें लाइन लगाकर शटल सेवा का इंतजार करना पड़ता है.

एक जगह से दूसरी जगह जाना होगा आसान

बता दें कि एम्स की गिनती देश के सबसे बड़े अस्पतालों में होती है. यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग अपने परिजनों के साथ उपचार के लिए आगमन करते हैं. एम्स का बड़ा कैंपस होने के चलते मरीजों को एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग में जाने के लिए खासी परेशानी झेलनी पड़ती है. इसी परेशानी से निजात दिलाने के लिए एम्स प्रशासन ने इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की तैयारियां शुरू कर दी है.

यह भी पढ़े -  देशभर के बुजुर्गों को मिलेगा दिवाली तोहफा, कल इस स्वास्थ्य योजना को शुरू करेंगे PM मोदी

आरामदायक होगी इलेक्ट्रिक बसें

एम्स कैंपस में संचालित होने वाली इलेक्ट्रिक बसों में एक बार में 20 लोगों के बैठने की क्षमता होगी. पूरी तरह से एयर कंडीशनर होने के साथ ही ये बसें लो- फ्लोर भी होंगी. वहीं, मरीजों की सहुलियत को देखते हुए बस में व्हीलचेयर ले जाने की भी सुविधा होगी.

ये रहेगी टाइमिंग

एम्स कैंपस में संचालित होने वाली इलेक्ट्रिक बसें सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक दौड़ेगी. हर 10 मिनट में ये बसें अलग- अलग स्टॉपेज पर जाएंगी. इन बसों के अंदर CCTV कैमरे और जीपीएस सिस्टम जैसी सुविधाएं भी होंगी. इसके अलावा, पेशेंट ऐप्लिकेशन की सुविधा मिलेगी ताकि बस के रियल टाइम को ट्रैक किया जा सकें. इस ऐप के जरिए मरीज़ अपना फीडबैक भी दर्ज करा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit