फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा के बीच आवाजाही होगी आसान, जल्द मिलेगी इस प्रोजेक्ट की सौगात

फरीदाबाद | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में तेजी से प्रयास हो रहे हैं. इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद को जोड़ने वाली मंझावली पुल परियोजना का कार्य फरीदाबाद साइड से आखिरी दौर में पहुंच चुका है. वहीं, यूपी की साइड सड़क निर्माण का काम अधूरा पड़ा है.

Fourlane Highway

हालांकि, यूपी सरकार भी इस सड़क निर्माण कार्य को पूरा करने में अब दिलचस्पी दिखा रही हैं और स्थानीय डीएम ने रोड़ की साइड का निरीक्षण कर उन किसानों से बातचीत की है, जिनकी जमीन सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित की जानी है. ऐसे में उम्मीद जगी है कि यूपी में भी जल्द ही इस परियोजना पर काम शुरू होगा. लोगों को तभी इस परियोजना का लाभ मिल सकेगा, जब दोनों साइड काम पूरा होगा.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

मंझावली पुल परियोजना

बता दें कि फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा को आपस में सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 25 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण इस परियोजना के तहत हो रहा है. इसके तहत, मंझावली में यमुना नदी पर लगभग 600 मीटर लंबे पुल का भी निर्माण किया गया है. वहीं, फरीदाबाद शहर से मंझावली पुल तक जाने वाली लगभग 20 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण किया गया है. इसमें 2 गांवों में बाईपास निर्माण भी किया गया है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

फरीदाबाद में अंतिम चरण में कार्य

फरीदाबाद में यमुना नदी पर बने पुल की दोनों साइड अप्रोच रोड़ का निर्माण हो रहा है. मंझावली की तरफ वाली अप्रोच रोड़ को पक्की सड़क बनाने का काम ही बाकी है. यूपी की तरफ लगभग 900 मीटर सड़क हरियाणा की राजस्व संपदा में आती है, जिस पर निर्माण चल रहा है. सितंबर महीने में हरियाणा की ओर से निर्माण कार्य पूरा कर इस परियोजना के उद्घाटन की तैयारी हो रही है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

यूपी की साइड काम पेंडिंग

पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश की साइड सड़क निर्माण को लेकर अब प्रशासन ने चुस्ती दिखाई है. डीएम गौतम बुद्ध नगर ने इस प्रोजेक्ट के लिए जरूरी जमीन का निरीक्षण किया है और उन किसानों से बातचीत हुई है, जिनकी जमीन सड़क के रास्ते में आ रही है. उन्होंने परियोजना पर तेजी से काम शुरू करने की बात कही है. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही उस साइड भी काम पूरा होगा और फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा के बीच सीधी आवाजाही होने से लोगों का सफर आसान हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit