सिरसा | ‘कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती…’ हरिवंश राय बच्चन ने काफी साल पहले ये कविता लिखी थी जो आज भी चरितार्थ है. ऐसा ही कुछ साबित कर दिखाया है हरियाणा के एक शख्स ने. उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर वह मुकाम हासिल कर लिया है जो आजकल ज्यादातर युवाओं का सपना होता है.
35 बार हुए परीक्षा में फेल
हम बात कर रहे हैं हरियाणा के सिरसा में पले बढ़े विजय वर्धन की. हिसार से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में पढ़ाई करने के बाद वह यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली चले गए. वह लगभग हर परीक्षा में असफल रहे. उन्होंने 35 बार सरकारी नौकरी की परीक्षाएं दी, लेकिन असफल ही रहे. इसके अलावा यूपीएससी की परीक्षा में भी उन्हें असफलता का मुंह देखना पड़ा. लेकिन उन्होंने कभी उम्मीदें नहीं छोड़ी. साल 2018 में यूपीएससी की परीक्षा को आखिरकार उन्होंने पास कर दिया और 104वीं रैंक हासिल की.
दो बार पास की यूपीएससी परीक्षा
उनका चयन आईपीएस के तौर पर हुआ. परन्तु उनके मन में अभी भी संतुष्टि नहीं हुई थी, क्योंकि वह आईएएस अफसर बनना चाहते थे. उन्होंने दोबारा से 2021 में यूपीएससी की परीक्षा दी और कामयाबी हासिल की. साल 2018 और 2021 में उन्होंने दो बार यूपीएससी की परीक्षा पास की. वह कहते हैं कि हमें खुद पर भरोसा रखना चाहिए. एक उम्मीदवार के लिए सबसे बड़ा शिक्षक वह खुद ही होता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!