हरियाणा की साईबर सिटी में पानी को लेकर मचेगा हाहाकार, 2 दिन तक बाधित रहेगी जलापूर्ति

गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम के लोगों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. यहां आने वाले सप्ताह में लगभग पूरे गुरुग्राम के लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ सकता है. गुरुग्राम मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (GMDA) ने लोगों से पहले ही अपील करते हुए कहा है कि पानी का सही तरीके से इस्तेमाल करें. व्यर्थ में पानी न बहाएं.

Water

2 दिन बाधित रहेगी जलापूर्ति

GMDA ने नोटिस जारी कर बताया है कि सोमवार और मंगलवार यानि 5 और 6 अगस्त को लगभग पूरे गुरुग्राम में पाइप लाइन मरम्मत कार्य के चलते पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. इस नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि 5 अगस्त की सुबह 10 बजे से 6 अगस्त रात 10 बजे तक 3 इलाकों में पानी की पाइप लाइन बदलने, रिपेयरिंग वर्क इत्यादि कार्यों की वजह से पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. ऐसे में संभलकर पानी का इस्तेमाल करें.

यह भी पढ़े -  स्मार्ट स्ट्रीट लाइटों से जगमग होगी हरियाणा के इस शहर की सड़कें, पौने 6 करोड़ रूपए होंगे खर्च

जीएमडीए द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सोमवार सुबह 10 बजे से मंगलवार रात 10 बजे तक गुरुग्राम के बख्तावर चौक पर पानी की पाइप लाइन को शिफ्ट किया जाएगा, Non Return Valve को बदला जाएगा और चंदू बुढेड़ा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में मरम्मत कार्य किया जाएगा. इसीलिए लगभग पूरे गुरुग्राम में पानी की सप्लाई नहीं होगी.

इन इलाकों में बाधित रहेगी जलापूर्ति

सोमवार से गुरुग्राम के जिन इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी उनमें दयानंद कॉलोनी, ओल्ड गुरुग्राम, लक्ष्मण विहार, न्यू कॉलोनी बूस्टर, छोटी माता बूस्टर, सेक्टर- 51 बूस्टिंग स्टेशन, बादशाहपुर गांव, सेक्टर- 4, 5, 6, 7, 9, 10, 11, 13, 33, 37C, 37D, Sector- 42 से Sector- 74 और Sector- 81 से Sector- 115 तक शामिल हैं. इस तरह लगभग पूरे गुरुग्राम में 36 घंटो के लिए सोमवार 5 अगस्त सुबह दस बजे से मंगलवार रात 10 बजे तक जलापूर्ति नहीं होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit