हरियाणा के इन शहरों में आज बारिश, तीन दिन की बरसात से 7 डिग्री लुढ़का पारा; पढ़ें आगे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

चंडीगढ़ | हरियाणा में मानसून फिर से सुस्त पड़ गया है. लेकिन फिर भी मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि 7 अगस्त से फिर से इसकी सक्रियता देखने को मिलेगी. मौसम विभाग द्वारा आज 3 अगस्त को कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना बताई है, लेकिन 4 अगस्त से मानसून की सक्रियता मंद पड़ जाएगी. उसके बाद 4 से 6 अगस्त के दौरान प्रदेश में कहीं- कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश देखने को मिलेगी. उसके बाद 6 अगस्त तक कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बिजली कर्मचारियों को 2 हजार का दिवाली बोनस, 1 नवंबर से पहले मिलेगी राशि

Barish Weather

मौसम विभाग ने जारी किया ये पूर्वानुमान

हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर मदनलाल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसून की ट्रफ रेखा उत्तर की तरफ अपनी सामान्य स्थिति में आ गई है, जिस कारण 31 जुलाई तक प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी देखने को मिली थी. 1 जून से लेकर 2 अगस्त के दौरान सूबे में 162.1 मिमी बारिश दर्ज की गई. यह सामान्य से 25% कम है.

यह भी पढ़े -  सालासर बालाजी मंदिर में दिवाली पूजा और अन्नकूट प्रसाद वितरण की तारीखों की घोषणा, यहाँ जानें तिथियां

आमतौर पर इस समय अवधि के दौरान 217 मिलीमीटर बारिश होती है. 3 अगस्त तक मानसून की सक्रियता बनी रहेगी. जिस कारण 3 अगस्त को कहीं- कहीं हल्की बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है.

आगे ऐसा रहेगा मौसम

पंजाब के ऊपर एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है, जिस कारण बंगाल की खाड़ी से मानसूनी हवाओं की सक्रियता बढ़ाने की संभावना बनी हुई है. इस कारण 6 अगस्त की रात से 9 अगस्त के दौरान हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं इस अवधि के दौरान कुछ स्थानों पर तेज बारिश भी हो सकती है. बीच- बीच में तेज हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है. इससे दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit