नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन मानी जाने वाली मेट्रो से जुड़ी एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. मेट्रो में सफर करने वाले लोगों को बहुत जल्द एक और नए मेट्रो रूट की सौगात मिलने वाली है. दिल्ली मेट्रो Phase- 4 में तैयार हो रहें जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम तक 28.92 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर के 2.5 किलोमीटर लंबे हिस्से पर मेट्रो परिचालन के लिए तैयार हो चुका है.
CMRS से हरी झंडी का इंतजार
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की ओर से जानकारी सामने आई है कि इस कॉरिडोर पर ट्रायल पूरा हो चुका है और मेट्रो रेल सुरक्षा कमिश्नर (CMRS) सुरक्षा जांच दौरा कर चुके हैं और वहां से हरी झंडी मिलते ही इस हिस्से पर मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. अगर सबकुछ ठीक- ठाक रहा तो 20 अगस्त के आसपास इस रूट पर मेट्रो परिचालन शुरू होने की संभावना जताई गई है.
इन इलाकों को मिलेगा सीधा फायदा
मेट्रो Phase- 4 में जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम मौजूदा मजेंटा लाइन (बॉटनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम) की एक्सटेंशन लाइन है. इस कॉरिडोर पर जनकपुरी से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन मेट्रो Phase- 4 में सबसे पहले मंजूर हुई 65.10 किलोमीटर वाले तीन कॉरिडोर का वह पहला हिस्सा होगा, जिस पर परिचालन शुरू होगा. 2.5 किलोमीटर का यह हिस्सा अंडरग्राउंड बनाया गया था.
जनकपुरी वेस्ट से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन की दूरी महज 2.5 किमी है. यह पूरा सेक्शन अंडरग्राउंड होगा लेकिन जनकपुरी से कृष्णा पार्क जाने के लिए यात्रियों को ट्रेन चेंज करनी पड़ेगी. बॉटनिकल गार्डन की तरफ से आ रहे यात्रियों को पहले जनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर- 4 पर ट्रेन से उतरना होगा. फिर उसी के दूसरी तरफ बने प्लेटफॉर्म नंबर- 3 पर खड़ी ट्रेन में सवार होकर लोग कृष्णा पार्क एक्सटेंशन पहुंचेंगे.
इस कॉरिडोर के बनने से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के आस- पास की कॉलोनियों को मेट्रो से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी. चूंकि, जनकपुरी पश्चिम इंटरचेंज स्टेशन है तो यहां से लोग दूसरी मेट्रो कॉरिडोर से कनेक्ट हो पाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!