हरियाणा के चौथी पास युवा ने हज़ारों लोगों से की करोड़ों की ऑनलाइन ठगी

पलवल | चौथी पास युवा ने हजारों लोगों के साथ ऑनलाइन करोड़ों की ठगी कर कर सबको हैरान कर दिया है. आपको बता दें इस मास्टर माइंड माइंड के गिरोह में 100 से ज्यादा ठग शामिल हैं. जिन्होंने फर्जी बैंक अकाउंट खोल कर हजारों लोगों को करोड़ों का चूना लगा दिया है. दरअसल यह ठग हरियाणा के पलवल के उटावड़ गांव का है. जो कि सिर्फ चौथी पास है. इस ठग ने ऑनलाइन  बैंक अकाउंट खोलकर करोड़ों की चपत लगाई. आपको बता दें ठग आईडी कार्ड, मोबाइल सिम, फोटो, पेटीएम, राशन कार्ड आदि का प्रयोग से ठगी के लिए करता था. आखिर क्राइम ब्रांच ने ठग के साथ उसके तीन साथियों को अरेस्ट करके रिमांड पर भेज दिया है. इनके खिलाफ अलग-अलग राज्य में मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस को भी इसकी जानकारी नहीं है.

Phone Par Dhamki

इस तरह किया करते थे ठगी

इस ठग का एक साथी जो कि वोडाफोन की एक फ्लेक्सी सिम रखता था. उस फ्लेक्सी सिम के जरिए वह वोडाफोन सीरीज के बंद हुए मोबाइल नंबर निकाल लेता था और उन दो नंबरों को दोबारा से एक्टिवेट कर लेता था.

नंबर एक्टिवेट होने के बाद उस नंबर से एक पेटीएम अकाउंट बनाया जाता था और फिर सब सिम के जमा दस्तावेजों की फोटो कॉपी निकाली जाती थी. फोटोकॉपी से दोबारा नए दस्तावेज बना लिए जाते थे. इनका इस्तेमाल बैंक अकाउंट खोलने में किया जाता था. केनरा बैंक में इन्ही दस्तावेज से बैंक अकाउंट खोले गए थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit