अगस्त महीने में इन तीन राशियों की होगी बल्ले- बल्ले, शनि देव की कृपा से हर कार्य में मिलेगी सफलता

ज्योतिष | अगस्त के महीने की शुरुआत हो चुकी है, यह महीना कुछ राशि के जातकों के लिए बेहद ही खास होने वाला है. इसके विपरीत, कुछ राशि के जातकों को सावधानी बरतने की भी आवश्यकता है. बता दें कि न्याय के देवता शनि देव जल्द ही अपनी चाल में परिवर्तन करने वाले हैं. इसका प्रभाव 3 राशि के जातकों पर विशेष रूप से दिखाई देने वाला है, उन्हें इस दौरान किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा. आज हम आपको उन्ही भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

SHANI DEV

अगस्त में इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेंगे शनि देव

मेष राशि: अगस्त महीने में शनि देव इस राशि में सप्तम भाव से नवम भाव में प्रवेश कर रहे हैं, जिस वजह से पंचम योग का निर्माण होगा. ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है, करियर में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकता है. जॉब या बिजनेस दोनों में मेहनत का आपको अच्छा फल मिलने वाला है, हालांकि धन लाभ उतना नहीं होगा, परंतु मार्केट में आपकी छवि पहले से बेहतर होगी, 15 अगस्त के बाद स्थिति में सुधार आएगा और आपको नए मौके मिलने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में कई बार राशि परिवर्तन करेंगे गुरु, इन 4 राशियों पर होंगी धन की बरसात

वृषभ राशि: अगस्त में शनि देव इस राशि के दसवें भाव में प्रवेश करेंगे, जिस वजह से शश योग का निर्माण होगा. इस राशि के जातकों को नौकरी में अच्छे परिणाम मिलेंगे. परिवार में भी आपका सम्मान बढ़ाने वाला है. आप राजनीति में सक्रिय है, तो जनता के बीच आपकी छवि काफी मजबूत होती हुई दिखाई दे रही है. अब आप स्वयं को आत्मविश्वास से भरपूर महसूस करेंगे, परंतु लापरवाही ज्यादा ना बरते.

यह भी पढ़े -  दीपावली से पहले कई बड़े ग्रह कर रहे नक्षत्र परिवर्तन, इन 5 राशियों की लगेगी लॉटरी; बरसेरी मां लक्ष्मी की कृपा

कन्या राशि: शनि देव इस राशि के छठे भाव में स्वग्रही होकर गोचर करेंगे, जिस वजह से इस राशि के जातकों के आत्मविश्वास में कमी नहीं रहेगी. 16 अगस्त से सूर्य की दृष्टि छठे भाव पर पडने वाली है, जिस वजह से सरकारी नौकरी कर रहे जातको को थोड़ी परेशानी आ सकती है. 26 अगस्त से मंगल की स्थिति से ऑफिस में आप  बढ़िया काम करने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  29 अक्टूबर से शुरू हो रहा दीपावली का 5 दिनों का पर्व, देखें पूजा का शुभ मुहर्त

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit